ETV Bharat / state

हमीरपुर: कूड़े के ढेर में दफन किए जा रहे गोवंश के शव, जिला प्रशासन कर रहा लीपापोती - योगी सरकार में गोरक्षा के लिए बनाई गईं गोशालाएं

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में मृत गोवंश को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला सामने आया है. वहीं इस मामले में उप जिलाधिकारी ने कहा कि किसी के निजी गोवंश की मृत्यु हो गई थी. उस व्यक्ति ने ही शव को दफन करवाया है.

etv bharat
गोवंश के शव को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला.
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 6:31 PM IST

हमीरपुरः गो रक्षा का नारा बुलंद करने वाली योगी सरकार के राज में गोवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. जिले में बनाई गईं अस्थायी गोशालाएं कागजों पर चल रही हैं और अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में ठंड एवं दुर्घटनाओं से मरने वाले गोवंशों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. मरने वाले गोवंशों को कूड़े के ढेर में दफन किए जाने की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है. वहीं जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गया है.

गोवंश के शव को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला.

कूड़े के ढेर में दफन किया जा रहा मृत पशुओं को
बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में भारी तादाद में अन्ना पशु हैं. इससे निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अस्थायी गोशालाएं संचालित करवाने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में तारबंदी कर गोशालाएं तो बना दी गईं, लेकिन अन्ना पशुओं को रखने का कोई बंदोबस्त नहीं है. ऐसे में गोवंश ठंड एवं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: शिक्षा विभाग नहीं बांट पाया स्वेटर, ठिठुरकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

इसके बाद गोवंश के शवों को जहां-तहां फेंक दिया जाता है. ताजा मामला हमीरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है. यहां नगरपालिका की जेसीबी गोवंश के शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबाती हुई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस मसले पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले पर लीपापोती करते हुए कहा कि किसी की निजी गोवंश मर गई थी. इसे उसने कूड़े के ढेर में फिंकवा दिया था, लेकिन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद नगरपालिका की जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवा कर गोवंश के शव को दफन करवा दिया गया.

हमीरपुरः गो रक्षा का नारा बुलंद करने वाली योगी सरकार के राज में गोवंशों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. जिले में बनाई गईं अस्थायी गोशालाएं कागजों पर चल रही हैं और अन्ना पशु सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में ठंड एवं दुर्घटनाओं से मरने वाले गोवंशों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. मरने वाले गोवंशों को कूड़े के ढेर में दफन किए जाने की तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है. वहीं जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गया है.

गोवंश के शव को कूड़े के ढेर में दफन करने का मामला.

कूड़े के ढेर में दफन किया जा रहा मृत पशुओं को
बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में भारी तादाद में अन्ना पशु हैं. इससे निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अस्थायी गोशालाएं संचालित करवाने का आदेश दिया था, लेकिन जिले के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में तारबंदी कर गोशालाएं तो बना दी गईं, लेकिन अन्ना पशुओं को रखने का कोई बंदोबस्त नहीं है. ऐसे में गोवंश ठंड एवं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- हमीरपुर: शिक्षा विभाग नहीं बांट पाया स्वेटर, ठिठुरकर पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे

इसके बाद गोवंश के शवों को जहां-तहां फेंक दिया जाता है. ताजा मामला हमीरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है. यहां नगरपालिका की जेसीबी गोवंश के शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबाती हुई ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हो गई. वहीं इस मसले पर अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने मामले पर लीपापोती करते हुए कहा कि किसी की निजी गोवंश मर गई थी. इसे उसने कूड़े के ढेर में फिंकवा दिया था, लेकिन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद नगरपालिका की जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवा कर गोवंश के शव को दफन करवा दिया गया.

Intro:कूड़े के ढेर में दफन किए जा रहे गाय के शव, जिला प्रशासन कर रहा लीपापोती

हमीरपुर। गौ रक्षा का नारा बुलंद करने वाली योगी सरकार के राज में गायों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। अस्थाई गौशाला में कागजों पर चल रही हैं और अन्ना गाय सड़कों पर घूम रही हैं। ऐसे में ठंड एवं दुर्घटनाओं से मरने वाली गायों के साथ बेहद अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। हमारे कैमरे में कुछ तस्वीरें कैद हुई हैं, जिससे साफ बयां हो रहा है कि गायों के शवों को सम्मानजनक तरीके दफनाने के बजाय बेहद क्रूर ढंग से कूड़े के ढेर के नीचे दबाया जा रहा है। तस्वीरें हैरान और शर्मसार करने वाली हैं लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुट गया है।


Body:बुंदेलखंड के जिले हमीरपुर में भारी तादाद में अन्ना गाए हैं। जो भारी मशक्कत से फसल तैयार करने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ा संकट बन गई हैं। जिससे निजात दिलाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार ने जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अस्थाई गौशाला संचालित करवाने का आदेश दिया था। लेकिन जिले के ज्यादातर ग्राम पंचायतों में तारबंदी कर गौशालाएं तो बना दी गई लेकिन इनको गौशालाओं में अन्ना गायों को रखने का कोई बंदोबस्त नहीं है। जिस कारण यह गाय खुले में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में यह गाएं ठंड एवं दुर्घटना का शिकार होती रहती हैं। जिसके बाद गायों के शवों को जहां-तहां फेंक दिया जाता है। ताजा मामला हमीरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सामने आया है जहां नगरपालिका की जेसीबी गाय के शव को कूड़े के ढेर के नीचे दबाती हुई कैमरे में कैद हुई है।


Conclusion:वह इस मसले पर जब अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव से सवाल किया गया तो उन्होंने मामले पर लीपापोती करते हुए कहा कि किसी की निजी गाय मर गई थी जिसे उसने कूड़े के ढेर में फिंकवा दिया था। लेकिन प्रकरण संज्ञान में आने के बाद नगरपालिका की जेसीबी द्वारा गड्ढे खुदवा कर गाय के शव को दफन करवा दिया गया। बहरहाल जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अपनी कमजोरी छिपाते हुए जो भी तर्क दें। लेकिन तस्वीरें साफ बयां कर रही हैं कि नगर पालिका की जेसीबी गाय के शव को किस तरह से कूड़े के ढेर के नीचे दबा रही है।

----------------------------------------------------------------------------

नोट : बाइट अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.