ETV Bharat / state

संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटकता मिला भाजपा नेता का शव

हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र में एक भाजपा नेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतक के परिनजों ने परिवारीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:56 PM IST

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र के धगवां गांव निवासी 50 वर्षीय भाजपा नेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में फंदे से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने परिवार के ही लोगों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बता रही है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक धगवां गांव निवासी 50 वर्षीय किसान मान सिंह भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ वर्तमान में सेक्टर संयोजक थे. बुधवार दोपहर वह अपने खेतों पर गए थे. शाम को उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के पास ही फंदे से लटका मिला. मान सिंह का शव कमर से नीचे जमीन पर रखा हुआ पाया गया, जिससे घटना को लेकर परिजनों में संदेह पैदा हो गया.

मृतक के पुत्र मुकेश ने परिवारीजनों पर ही हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. शरीर पर चोटों के निशान होने का दावा कर पुलिस से आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. परिजनों की सूचना पर इंस्पेक्टर अनुरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संदिग्ध है. तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

निजी नलकूप को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद
जानकारी के अनुसार मृतक का निजी नलकूप को लेकर परिवारीजनों से विवाद चल रहा था. बीते तीन नवंबर को मारपीट भी हुई थी, जिसमें मान सिंह के हाथ में फैक्चर हुआ था.

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र के धगवां गांव निवासी 50 वर्षीय भाजपा नेता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में फंदे से लटका मिला. मृतक के परिजनों ने परिवार के ही लोगों पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध बता रही है.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक धगवां गांव निवासी 50 वर्षीय किसान मान सिंह भाजपा कार्यकर्ता होने के साथ वर्तमान में सेक्टर संयोजक थे. बुधवार दोपहर वह अपने खेतों पर गए थे. शाम को उनका शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत के पास ही फंदे से लटका मिला. मान सिंह का शव कमर से नीचे जमीन पर रखा हुआ पाया गया, जिससे घटना को लेकर परिजनों में संदेह पैदा हो गया.

मृतक के पुत्र मुकेश ने परिवारीजनों पर ही हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. शरीर पर चोटों के निशान होने का दावा कर पुलिस से आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. परिजनों की सूचना पर इंस्पेक्टर अनुरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला संदिग्ध है. तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

निजी नलकूप को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद
जानकारी के अनुसार मृतक का निजी नलकूप को लेकर परिवारीजनों से विवाद चल रहा था. बीते तीन नवंबर को मारपीट भी हुई थी, जिसमें मान सिंह के हाथ में फैक्चर हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.