हमीरपुर: भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) व कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) की पहल ने दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. कुरारा ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में 75 दिव्यांगजनों को निशुल्क अंग व उपकरण प्रदान किए गए. मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने दिव्यांगजनों को उपकरण भेंट करते हुए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया.
सरीला में बांटे जाएंगे निशुल्क उपकरण
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से यह पहल की गई है. एडिप योजना के तहत एलिम्को कानपुर व कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा संयुक्त रूप से एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. इसके तहत कुरारा विकासखंड के 75 लाभार्थियों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, सुनने की मशीन, व्हीलचेयर व कृत्रिम अंग एवं अन्य उपकरण निशुल्क उपलब्ध कराए गए. उन्होंने बताया कि मंगलवार को राठ ब्लॉक में व बुधवार को सरीला ब्लॉक में लाभार्थियों को कृत्रिम अंग व उपकरण बांटे जाएंगे.
203 लाभार्थियों को बांटे जाने हैं निशुल्क उपकरण
पायलट प्रोजेक्ट के तहत जिले में 203 दिव्यांगजनों को निशुल्क उपकरण उपलब्ध कराने के लिए चुना गया था. इन सभी दिव्यांगजनों ने कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया था. इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर एवं एलिम्को की तरफ से सुरेंद्र कुमार व अमर चंद्र समेत अन्य सहयोगी उपस्थित रहे.