ETV Bharat / state

हमीरपुर में छेड़छाड़ की शिकायत से नाराज दबंग ने साथियों के साथ घर पर बोला हमला, मारपीट - हमीरपुर में हमला

हमीरपुर में छेड़छाड़ के विरोध पर मारपीट का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
हमीरपुर में छेड़छाड़ की शिकायत से नाराज दबंग ने साथियों के साथ घर पर बोला हमला, मारपीट
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:45 PM IST

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीटीसी की छात्रा से रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले दबंग का जब परिजनों ने विरोध किया तो उसने छात्रा के घर पर हमला बोल दिया. 24-25 साथियों के साथ बिच्छू गैंग के सदस्यों ने छात्रा के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की. साथ ही हवाई फायरिंग भी की. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से कई तमंचे बरामद किए गए हैं. दबंगों की मारपीट से दो पीड़ित और उसके चाचा को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी बीटीसी की 21 वर्षीय छात्रा के चाचा ने बताया कि गांव का ही दीपक पुत्र संकर निवासी रिगवारा उसकी भतीजी को कई दिनों से परेशान कर रहा था. आरोप है कि रास्ते में स्कूटी रोककर दबंग ने छात्रा को परेशान किया. इसकी शिकायत उसके पिता से की तो वह भड़क गया और शुक्रवार के दिन जब वह अपनी भतीजी पत्नी व दो वर्षीय पुत्र के साथ घर में थे तभी दिन के 12 बजे के करीब आरोपी दीपक ने 24 साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया.

आरोप है कि भतीजी से छेड़छाड़ और जबरदस्ती की गई. साथ ही जमकर मारपीट भी की गई. साथ ही कई राउंड गोलीबारी भी की गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ा. वहीं अन्य साथी फरार हो गए हैं. पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर के आधार पर कई गंभीर धाराओ में मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ तेज कर दी है. इस घटना से इलाके में दहशत मच गई है.

सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि घटना में शामिल 12 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307,147,148,149,354,427,429,452,7सीएल में मामला दर्ज किया गया है. वारदात के बाद ही नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके तमंचे और बाइक बरामद किए गए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

हमीरपुर: जिले के जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में बीटीसी की छात्रा से रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले दबंग का जब परिजनों ने विरोध किया तो उसने छात्रा के घर पर हमला बोल दिया. 24-25 साथियों के साथ बिच्छू गैंग के सदस्यों ने छात्रा के घर में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की. साथ ही हवाई फायरिंग भी की. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने नौ लोगों को हिरासत में लिया है. आरोपियों के पास से कई तमंचे बरामद किए गए हैं. दबंगों की मारपीट से दो पीड़ित और उसके चाचा को गंभीर चोटें आईं हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी बीटीसी की 21 वर्षीय छात्रा के चाचा ने बताया कि गांव का ही दीपक पुत्र संकर निवासी रिगवारा उसकी भतीजी को कई दिनों से परेशान कर रहा था. आरोप है कि रास्ते में स्कूटी रोककर दबंग ने छात्रा को परेशान किया. इसकी शिकायत उसके पिता से की तो वह भड़क गया और शुक्रवार के दिन जब वह अपनी भतीजी पत्नी व दो वर्षीय पुत्र के साथ घर में थे तभी दिन के 12 बजे के करीब आरोपी दीपक ने 24 साथियों के साथ मिलकर घर पर हमला बोल दिया.

आरोप है कि भतीजी से छेड़छाड़ और जबरदस्ती की गई. साथ ही जमकर मारपीट भी की गई. साथ ही कई राउंड गोलीबारी भी की गई. घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ा. वहीं अन्य साथी फरार हो गए हैं. पुलिस ने पीड़िता के चाचा की तहरीर के आधार पर कई गंभीर धाराओ में मामला दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध धरपकड़ तेज कर दी है. इस घटना से इलाके में दहशत मच गई है.

सीओ सरीला आशीष यादव ने बताया कि घटना में शामिल 12 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 307,147,148,149,354,427,429,452,7सीएल में मामला दर्ज किया गया है. वारदात के बाद ही नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके तमंचे और बाइक बरामद किए गए हैं. अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः नाबालिग से 15 साल पहले शादी की थी, दो बेटियां होने के बाद हुई गिरफ्तारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.