हमीरपुर: लोकसभा चुनाव के सियासी समर में अली और बजरंगबली को लेकर शुरू हुई सियासत चुनाव आयोग की सख्ती के बावजूद थमने का नाम नहीं ले रही है. भले ही अली और बजरंगबली की तुलना करने पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ पर बैन लगा दिया, लेकिन अब भी भाजपा के नेता अली और बजरंगबली को लेकर विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे नेता......
- ताजा मामला शनिवार को हमीरपुर के भरुआ सुमेरपुर स्थित गायत्री तपोभूमि में आयोजित जनसभा में देखने को मिला.
- इस जनसभा को संबोधित करने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने के पहले तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बृजेश प्रजापति जनता को संबोधित कर रहे थे.
- सभा में आए युवाओं का उत्साह देखकर बृजेश प्रजापति की जुबान फिसलती चली गई और उन्होंने अली और बजरंगबली की आपस में तुलना कर डाली.
- विधायक बृजेश प्रजापति ने कहा कि आज भी आधुनिक दुनिया में रहने वालों को अपने अली तक आवाज पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर की जरूरत पड़ती है, जबकि बजरंगबली को मानने वाले भक्तों के मन की बात बजरंग बली स्वयं जान लेते हैं.
- बजरंगबली अंतरयामी हैं, जबकि अली तक आवाज पहुंचाने के लिए लाउडस्पीकर का सहारा लेना पड़ता है.
- अली और बजरंगबली की किसी भी प्रकार से तुलना नहीं की जा सकती.
- वहीं हमीरपुर संसदीय सीट के प्रभारी व एमएलसी अरुण पाठक ने जनता को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
- अरुण पाठक ने कहा कि आजादी के बाद जितना विकास नहीं हुआ था, उससे कहीं ज्यादा विकास प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में किया है.
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने घर-घर शौचालय बनवाने का काम किया है, गरीबों को मुफ्त गैस व बिजली के कनेक्शन दिए हैं, जिससे उनका जीवन पहले की अपेक्षा काफी सरल हो गया है.