हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कस्बे के दो स्थानों पर अवैध रूप से संचालित आरओ पानी पैकिंग करने वाली फैक्ट्रियों में छापा मारकर भारी मात्रा में पानी के पाउच बरामद किए हैं. टीम ने बरामद पाउचों के साथ मशीनों को सील कर दिया है. खाद्य एवं औषधि विभाग के सहायक आयुक्त खाद्य का कहना है कि कस्बे में किसी के पास भी पानी की पैकिंग करने का कोई लाइसेंस नहीं है.
कस्बे में बिना लाइसेंस के करीब छह से अधिक आरओ प्लांट संचालित हो रहे हैं. रोज लाखों का पानी बेचकर राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा है. बिना अनुमति के बड़ी मात्रा में भूगर्भ जल का दोहन किया जा रहा है.
गुरुवार को सहायक आयुक्त खाद्य राम अवतार सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके निरंजन व राममूरत यादव के साथ कस्बे में संचालित दो प्लांटों में छापा मारा. सबसे पहले कस्बे के दूध डेयरी मार्ग स्थित रामनगर के पास सूरज साहू की बेकरी फैक्टरी में छापा मारा. यहां इस फैक्टरी की आड़ में बिना लाइसेंस के संचालित आरओ प्लांट को पकड़ा. यहां पर करीब 600 बोरियों में पानी के पाउच बरामद हुए है.
इसके साथ ही पैंकिंग करने वाली दो मशीनें भी बरामद की गई. अधिकारियों ने पानी के पाउचों की जांच के लिए नमूना लेकर इस फैक्टरी को सील कर दिया है. इसके बाद गल्ला मंडी के बगल वाली गली में प्रमोद गुप्ता के आवास पर छापा मारा. यहां पर टीम ने करीब 175 बोरी पानी के पाउच बरामद किए. यहां भी पैंकिंग मशीन, फ्रीजर आदि को सील कर दिया गया.
अधिकारियों के बुलाने पर भी फैक्टरी संचालक प्रमोद गुप्ता मौके पर नहीं आया. सहायक आयुक्त ने बताया कि कस्बे में किसी के पास भी पानी पैकिंग करने का का कोई लाइसेंस नहीं है. पानी पैकिंग के लिए भारत मानक ब्यूरो से लाइसेंस प्राप्त करना होता है. इसके बाद ही यह कार्य किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि सूरज साहू के यहां से 600 बोरी पानी पाउच के साथ दो पैकिंग मशीन मिलीं हैं जबकि प्रमोद गुप्ता के यहां से 175 बोरी पानी पाउच व एक पैकिंग मशीन बरामद की गई है. दोनों फैक्टरियों से नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया है. बिना लाइसेंस के कार्य करने पर विधि सम्मत कार्यवाही की जाएगी. बताया गया कि कानपुर के फर्जी मार्का का इस्तेमाल कर माल मार्केट में खपाया जा रहा है. वहीं, प्रमोद गुप्ता के आवास पर संचालित आरओ प्लांट कॉमर्शियल के बजाए घरेलू कनेक्शन पर चलने की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder Case : माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर पर अब कसेगा पुलिस का शिकंजा