ETV Bharat / state

हमीरपुर: अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, ध्वस्त हुए कई मकान - हमीरपुर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को प्रशासन ने जिला जेल के पीछे तलाब पर कब्जा कर बनाए गए मकानों को ध्वस्त कर लिया.

अवैध रुप से बने मकानों पर चला बुलडोजर.
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 12:47 PM IST

हमीरपुर: जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये गए 37 घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को 15 दिन की मियाद पूरी होते ही तहसीलदार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने जब प्रशासन की टीम पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते नगर पालिका ईओ.

क्या था मामला

  • जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया था.
  • लोगों ने कच्चे व पक्के मकान का निर्माण भी करा लिया था.
  • अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने गुरुवार को अभियान चलाया.
  • शुक्रवार को नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ तालाब के पास पहुंची.
  • नगर पालिका ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों को गिरा दिया.

कई लोग अपने दूसरे घर भी बनवाए हैं, लेकिन कब्जा करने की नीयत से लोग यहां कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं. लोगों को इससे पहले नोटिस दे दी गई थी. नोटिस के बाद ही कार्रवाई की गई है.
-सदर राघवेंद्र सिंह, तहसीलदार
अवैध रूप से काबिज लोगों को चार दिन की और मोहलत देकर नोटिस दिया गया है. इसके बाद कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. बुलडोजर तब तक चलता रहेगा, जब तक अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो जाता.
-विजय कुमार सिंह, नगर पालिका ईओ

हमीरपुर: जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये गए 37 घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को 15 दिन की मियाद पूरी होते ही तहसीलदार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने जब प्रशासन की टीम पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया.

जानकारी देते नगर पालिका ईओ.

क्या था मामला

  • जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया था.
  • लोगों ने कच्चे व पक्के मकान का निर्माण भी करा लिया था.
  • अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने गुरुवार को अभियान चलाया.
  • शुक्रवार को नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ तालाब के पास पहुंची.
  • नगर पालिका ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों को गिरा दिया.

कई लोग अपने दूसरे घर भी बनवाए हैं, लेकिन कब्जा करने की नीयत से लोग यहां कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं. लोगों को इससे पहले नोटिस दे दी गई थी. नोटिस के बाद ही कार्रवाई की गई है.
-सदर राघवेंद्र सिंह, तहसीलदार
अवैध रूप से काबिज लोगों को चार दिन की और मोहलत देकर नोटिस दिया गया है. इसके बाद कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. बुलडोजर तब तक चलता रहेगा, जब तक अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो जाता.
-विजय कुमार सिंह, नगर पालिका ईओ

Intro:तालाब पर कब्जा कर बनाए गए अवैध मकानों पर गरजा बुलडोजर

हमीरपुर। जिला मुख्यालय के जिला कारागार के पीछे स्थित जेल तालाब की भूमि पर अतिक्रमण कर के अवैध रूप से बनाये गये 37 घरो पर सरकारी बुलडोजर गरजा है। अवैध रूप से बनाए गए इन मकानों को गिराने के लिए नगर पालिका की ओर से 15 दिन पहले ही नोटिस जारी 1 हफ्ते में जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था। शुक्रवार को 15 दिन की मियाद पूरी होते ही तहसीलदार के नेतृत्व में सभी अवैध 37 मकानों पर बुलडोजर चलाकर उनको गिरा दिया गया। तालाब किनारे फैले अतिक्रमण हटाने को जब प्रशासन की टीम पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया।


Body:तहसीलदार सदर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि कई लोग अपने दूसरे घर भी बनवाए हैं लेकिन अतिक्रमण की नीयत से ये लोग कच्चे
मकान बनाकर यहां पर रहे हैं। जिसके चलते अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। तहसीलदार ने बताया कि इससे पहले सभी को नोटिस दे दी चुकी है जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है। वहीं नगर पालिका के ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि वहां अवैध रूप से काबिज लोगों को चार दिन की और मोहलत देकर नोटिस दिया गया है। इसके बाद कोई रियायत
नहीं बरती जाएगी। बुलडोजर तब तक चलता रहेगा जब तक अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो जाता।


Conclusion:बताते चलें कि जिला मुख्यालय स्थित जिला कारागार के पीछे जेल तालाब की जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर कच्चे व पक्के बना मकान बना लिए थे। तालाब पर अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा गुरुवार को भी अभियान चलाया गया था लेकिन शुक्रवार को नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ जेल तालाब पहुंची और जिन लोगों ने तालाब पर भारी कब्जा कर रखा था उनके मकानों को गिरा दिया।

______________________________________________

नोट : तहसीलदार राघवेंद्र सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.