हमीरपुर: जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब पर अतिक्रमण कर बनाये गए 37 घरों पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. शुक्रवार को 15 दिन की मियाद पूरी होते ही तहसीलदार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. अतिक्रमण हटाने जब प्रशासन की टीम पहुंची तो लोगों में हड़कंप मच गया.
क्या था मामला
- जिला कारागार के पीछे स्थित तालाब की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया था.
- लोगों ने कच्चे व पक्के मकान का निर्माण भी करा लिया था.
- अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका ने गुरुवार को अभियान चलाया.
- शुक्रवार को नगरपालिका की टीम भारी पुलिस बल के साथ तालाब के पास पहुंची.
- नगर पालिका ने अवैध रूप से कब्जा कर बनाए गए मकानों को गिरा दिया.
कई लोग अपने दूसरे घर भी बनवाए हैं, लेकिन कब्जा करने की नीयत से लोग यहां कच्चे मकान बनाकर रह रहे हैं. लोगों को इससे पहले नोटिस दे दी गई थी. नोटिस के बाद ही कार्रवाई की गई है.
-सदर राघवेंद्र सिंह, तहसीलदार
अवैध रूप से काबिज लोगों को चार दिन की और मोहलत देकर नोटिस दिया गया है. इसके बाद कोई रियायत नहीं बरती जाएगी. बुलडोजर तब तक चलता रहेगा, जब तक अवैध निर्माण ध्वस्त नहीं हो जाता.
-विजय कुमार सिंह, नगर पालिका ईओ