हमीरपुर: कंस वध मेला के आयोजन से पूर्व बुधवार को प्रयागराज जोन के एडीजी सुजीत पांडे के साथ डीआईजी दीपक कुमार जिले के मौदहा कोतवाली पहुंचे. यहां इन्होंने कंस वध मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, साथ ही नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील भी की.
मेले को शांतिपूर्ण कराने की अपील
- एडीजी सुजीत पांडे ने बताया कि वह कार्यभार संभालने के बाद प्रयागराज जोन के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं.
- पिछले साल कंस वध मेले के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई थी.
- एडीजी ने नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की अपील भी की.
- इस अवसर पर बांदा डीआईजी दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
मेला कमेटी और पुलिस में हुई थी टकराव
जिले के मौदहा कस्बे में हर साल कंस वध मेले के रूप में एक स्थानीय त्योहार मनाया जाता है. पिछले साल इस कंस वध मेले के जुलूस को लेकर मेला कमेटी और पुलिस में टकराव हो गई थी. इस साल यह कंस वध मेला 13 व 14 सितंबर को मनाया जाएगा. इस साल फिर कोई नया विवाद न हो इसलिए पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है.
इसे भी पढ़ें:- हमीरपुर: बेतवा में छोड़ा गया पानी, फिर मंडराया बाढ़ का खतरा
नगर के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक करने के बाद मुझे विश्वास है कि सभी समुदायों के लोग कंस वध मेले को बिना किसी टकराव के मनाएंगे. अबकी बार यह मेला शांतिपूर्ण संपन्न होगा.
सुजीत पांडे, एडीजी प्रयागराज जोन