हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा चौकी इंचार्ज को रविवार की शाम गोली मारकर घायल करने वाले दबंग को पुलिस ने घटना के छह घंटे बाद मुठभेड़ के बाद दबोच लिया. हमलावर के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके पास से एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस के मुताबिक, थाना कुरारा के पतारा गांव निवासी शंभू कुशवाहा का असलहा लेकर ग्रामीणों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद चौकी इंचार्ज पतारा सुरेंद्र प्रसाद यादव पुलिस टीम के साथ शंभू को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. गिरफ्तारी से बचने को शंभू गांव से निकलकर खेतों में झाड़ियों में छिप गया था. जैसे ही पुलिस उसके करीब पहुंची उसने तमंचे से फायर कर दिया. इस दौरान गोली चौकी इंचार्ज सुरेंद्र के बाएं हाथ में लग गई थी. गंभीर रूप से घायल दरोगा को रात में ही उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद से पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुट गई. घटना के छह घंटे बाद सोमवार को तड़के तीन बजे के आसपास पुलिस ने शंभू को थाना कुरारा के नैठी मोड़ के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने बताया कि 'शंभू के दोनों पैरों में गोली लगी है. इसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.'