बरेलीः मीरगंज थाना क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत हो गई. वहीं, बाइक सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना शेरगढ़ के सिसही निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक मजीद उल्ला(75) अपने नवासे राहिल और तनवीर निवासी सिंधौली, मीरगंज जिला बरेली के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए थाना मिलक के कमोरा गांव आए थे. शनिवार को बुजुर्ग अपने दोनों नवासों के साथ बाइक से वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच बाइक चला रहे तनवीर को नींद की झपकी आ गई, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर ओवर ब्रिज के डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में राहिल और तनवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को राहगीरों की सहायता से पुलिस ने बरेली हायर सेंटर भिजवा दिया. वहीं, हादसे में मौके पर ही मजीद उल्लाह की मौत हो गई.
पढ़ेंः हमीरपुरः अलग-अलग सड़क दुर्घटनोंओं में तीन की मौत और 6 घायल
नेशनल हाईवे पर नहीं थम रही हादसों की संख्या
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. 31 मई को नेशनल हाइवे पर हादसें में एंबुलेंस और टैंकर की आमने-सामने की टक्कर में एंबुलेंस सवार सात लोगों की मौत हो गई थी. हादसा दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मीरगंज के पास हुआ था. इसमें पूरा परिवार खत्म हो गया था. मरने वालों में 3 महिलाएं शामिल थी. लगातार होने वाले हादसों के बाद भी हाईवे पर लोग सावधानी बरतने को तैयार नहीं हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप