हमीरपुर: जिले को दिल्ली से जोड़ने वाले हमीरपुर कदौरा हाइवे पर कुरारा के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. जिससे उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. मौके पर पहुंची यूपी 100 ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची. जहां स्ट्रेचर ना मिलने पर पुलिस वाले घायल को तिरपाल में डाल के इमरजेंसी तक ले गए. जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन लोगों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है, जबकि दो का इलाज जिला अस्पताल में ही चल रहा है.
क्या है पूरा मामला -
- जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय अजय सिंह बचरौली गांव निवासी अपने साथियों के साथ ऑल्टो कार से हमीरपुर मुख्यालय आ रहे थे.
- तभी पतारा मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया.
- कार स्टेट हाईवे में बने डिवाइडर से जा टकराई.
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए.
- कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची यूपी 100 ने आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.
100 पर सूचना मिली कुरारा पतारा के पास एक कार में भिड़ंत हो गयी. हम जब पहुंचे तो उसे मौके पर जिला अस्पताल लेकर आये. जिसमें से तीन की हालत गंभीर थी.-मुशीर अहमद, सिपाही
कुरारा के पास एक सड़क हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने के चलते इलाज के लिए उन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया है जबकि दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
-डॉ. ए के सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल