हमीरपुर : जिले के कुरारा थाना क्षेत्र इलाके में अमावस्या के मौके पर शनिवार को यमुना नदी में नहाने गए आठ दोस्त नदी में डूबने लगे. उनका शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीणों ने सात युवकाें को सकुशल बाहर निकाल लिया जबकि एक युवक तेज बहाव में बह गया. गहराई में चला गया. वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन वह नदी में डूब गया. हमीरपुर से फायर ब्रिगेड की टीम स्थानीय मछुआरों के मदद से उसकी तलाश में जुटी हुई है.
कुरारा थाना के सिकरोढ़ी गांव निवासी रामबिहारी (18) पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह अपने सात साथियों के साथ अमावस्या के अवसर पर गांव की नदी में स्नान करने गया था तभी सभी आठ दोस्त नदी के बीच गहरे पानी में जाने से डूबने लगे. डूबते हुए युवकों ने चिल्लाना शुरू किया तो आस-पास खेतों में मौजूद ग्रामीण दौड़कर नदी किनारे पहुंचे युवकों को डूबता देखकर ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी. उन लोगों ने सात युवकों को बचाकर बाहर निकाला.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, दो गिरफ्तार
इस बीच कक्षा 11 में पढ़ने वाला रामबिहारी नदी की जलधारा में बह गया और उसका पता नहीं लग सका. घटनास्थल पर पहुंची थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में उस युवक की तलाश शुरू कराई है. छात्र रामबिहारी का कोई पता नहीं चल सका. थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि हमीरपुर से फायर ब्रिगेड की टीम के साथ स्थानीय मछुआरों के साथ पुलिस लापता छात्र की तलाश में सर्च ऑपरेशन कर रही है लेकिन अभी तक छात्र का पता नहीं चल पाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप