हमीरपुर: सुमेरपुर थाना क्षेत्र में समोसा खाने से 32 लोग बीमार हो गए. समोसा खाने के बाद इन लोगों को उल्टियां व चक्कर आने की शिकायत होने लगी, जिसके बाद आनन-फानन में देर रात सुमेरपुर स्थित सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
![hamirpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-ham-01-samosa-hospital-pkg-up10093_04102020141755_0410f_1601801275_519.jpg)
जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर शाम सुमेरपुर थाना क्षेत्र स्थित देवगांव में फेरी लगाकर बेचने वाले के समोसे खाकर 32 लोग बीमार पड़ गए. समोसा खाने के बाद इन्हें उल्टियां दस्त व चक्कर आने की शिकायत हुई, जिसके बाद सभी को सुमेरपुर सीएससी में भर्ती कराया गया. देवगांव निवासी धर्मेंद्र बताते हैं कि शाम को फेरीवाले से लेकर उनके परिवार के चार सदस्यों ने समोसे खाए थे, जिनमें से दो की हालत रात को बिगड़ने लगी.
वहीं जिला अस्पताल में तैनात डॉ. आरटी बनर्जी ने बताया कि समोसा खाने से 32 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है. इनमें से ज्यादातर की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन कुछ की स्थिति गंभीर है. फूड प्वाइजनिंग का शिकार होने वालों में बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं भी शामिल हैं.