हमीरपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. जिले में बाहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है. जनपद में 14 दिन की अवधि पूरी हो जाने पर 122 लोगों को अपने-अपने घर जाने के लिए छोड़ा गया. इन 122 लोगों को मौदहा के मकरांव व राठ स्थित क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था. इन सभी 122 लोगों को छोड़ने से पहल इनकी चिकित्सकीय जांच हुई, जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए.
तहसीलदार रामानुज शुक्ला ने बताया कि शासन द्वारा दूसरे राज्यों से वापस लौटे सभी लोगों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन सेंटरों में रखने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने बताया कि मकरांव स्थित डिग्री कॉलेज में 14 दिनों की क्वारंटाइन सीमा पूरा कर चुके 90 लोगों को और राठ स्थित क्वारंटाइन सेंटर से 32 लोगों को अपने-अपने घर जाने की अनुमति दी गई है.
तहसीलदार ने बताया कि घर जाने से पहले सभी की चिकित्सकीय जांच कराई गई, साथ ही उन्हें राशन भी उपलब्ध कराया गया. उन्होंने बताया कि छोड़े गए सभी लोगों को 14 दिनों तक अपने-अपने घरों में क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. व