ETV Bharat / state

गोरखपुर : सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत, रात भर शव को रौंदती रहीं गाड़िया - चौरी चौरा में सड़क हादसा

यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा से कुशीनगर जाने वाले मार्ग पर बुधवार भोर में पुलिस को एक क्षत-विक्षत हालत में शव मिला. शव के पास पड़े हुए टूटे मोबाइल के सिम के जरिए शव की शिनाख्त हुई.

सड़क हादसे में युवक की मौत.
सड़क हादसे में युवक की मौत.
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 8:43 AM IST

गोरखपुर : मामला जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की भोर में चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी के पुलिस कर्मियों को गोरखपुर -कुशीनगर मार्ग पर एक क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि रात के अंधेरे में इस पर से कई गाड़ियां रौंदती हुई गुजरी हैं.

शव के पास मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे. आशंका जताई जा रही है कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई होगी. लाश की हालत देखने के बाद उसकी शिनाख्त असम्भव थी. लेकिन शव के पास पड़े हुए टूटे मोबाइल के सिम के जरिए शव की शिनाख्त हो गई. मृतक युवक की पहचान कुशीनगर के हाटा के अमित वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा के रूप में हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने टूटे हुए मोबाइल के अंदर मिले सिम कार्ड से पुलिस ने मृतक युवक के परिवार के लोगों को फोन कर हादसे की सूचना दी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में मातम पसर गया. मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मृतक युवक के कपडों से उसकी पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के अनुसार, युवक बिहार में अपने रिश्तेदार के घर रहकर रोजगार करता था. पीड़ित परिवार का कहना था कि उन लोगों को नहीं पता कि वह कैसे यहां पहुंच गया. इस संबंध में चौरी चौरा थाना की पुलिस का कहना था कि शुरू में शव की शिनाख्त करना कठिन लग रहा था. संयोग वश शव के पास मिले सिम कार्ड से मृतक के परिवार के लोगों से बात हो गई, जिससे शव की शिनाख्त हो सकी. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

गोरखपुर : मामला जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक बुधवार की भोर में चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी के पुलिस कर्मियों को गोरखपुर -कुशीनगर मार्ग पर एक क्षत-विक्षत हालत में शव मिला था. शव की हालत देखकर लग रहा था कि रात के अंधेरे में इस पर से कई गाड़ियां रौंदती हुई गुजरी हैं.

शव के पास मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे. आशंका जताई जा रही है कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई होगी. लाश की हालत देखने के बाद उसकी शिनाख्त असम्भव थी. लेकिन शव के पास पड़े हुए टूटे मोबाइल के सिम के जरिए शव की शिनाख्त हो गई. मृतक युवक की पहचान कुशीनगर के हाटा के अमित वर्मा पुत्र महेंद्र वर्मा के रूप में हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने टूटे हुए मोबाइल के अंदर मिले सिम कार्ड से पुलिस ने मृतक युवक के परिवार के लोगों को फोन कर हादसे की सूचना दी. युवक की मौत की सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार में मातम पसर गया. मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मृतक युवक के कपडों से उसकी पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों के अनुसार, युवक बिहार में अपने रिश्तेदार के घर रहकर रोजगार करता था. पीड़ित परिवार का कहना था कि उन लोगों को नहीं पता कि वह कैसे यहां पहुंच गया. इस संबंध में चौरी चौरा थाना की पुलिस का कहना था कि शुरू में शव की शिनाख्त करना कठिन लग रहा था. संयोग वश शव के पास मिले सिम कार्ड से मृतक के परिवार के लोगों से बात हो गई, जिससे शव की शिनाख्त हो सकी. फिलहाल पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.