गोरखपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करने में समय एक युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जेल बाईपास रोड जाम लगा दिया और विद्युत विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.
नहीं पहुंचे बिजली विभाग के जिम्मेदार
युवक की मौत की खबर मिलने पर तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर रिपोर्ट बनाने के बाद जिला प्रशासन को सौंप दी है. वहीं, विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे कॉलोनी के लोगों में रोष व्याप्त है.
25 लाख रुपये मुआवजे की मांग
स्थानीय पार्षद मोहम्मद अफरोज उर्फ गब्बर के साथ सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां सभी ने डीएम को मृतक युवक के परिवार को बिजली विभाग की ओर से 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन