ETV Bharat / state

गोरखपुर: हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम - फोन पर बात करते हुए हाईवोल्टेज तार के चपेट में आया युवक

यूपी के गोरखपुर में मोबाइल पर बात करते समय एक युवक की हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने रोड पर जाम लगाकर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 9:07 AM IST

गोरखपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करने में समय एक युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जेल बाईपास रोड जाम लगा दिया और विद्युत विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम.
दो दिन पहले गांव से आया था वापस
मृतक युवक राजकुमार पाल शाहपुर थाना क्षेत्र के ओंकार नगर कॉलोनी निवासी प्रमोद सिंह के मकान में किराये पर रहता था. बगल में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करता था. बताया जाता है कि राजकुमार बुधवार को ही गांव से वापस काम करने आया था. शुक्रवार की सुबह फोन पर बात करते समय छत पर चला गया. बात करने में इस कदर मशगूल हो गया कि हाईवोल्टेज तार पर उसने ध्यान नहीं दिया और चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

नहीं पहुंचे बिजली विभाग के जिम्मेदार
युवक की मौत की खबर मिलने पर तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर रिपोर्ट बनाने के बाद जिला प्रशासन को सौंप दी है. वहीं, विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे कॉलोनी के लोगों में रोष व्याप्त है.

25 लाख रुपये मुआवजे की मांग
स्थानीय पार्षद मोहम्मद अफरोज उर्फ गब्बर के साथ सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां सभी ने डीएम को मृतक युवक के परिवार को बिजली विभाग की ओर से 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा.


यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

गोरखपुर: जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर बात करने में समय एक युवक हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जेल बाईपास रोड जाम लगा दिया और विद्युत विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम.
दो दिन पहले गांव से आया था वापस
मृतक युवक राजकुमार पाल शाहपुर थाना क्षेत्र के ओंकार नगर कॉलोनी निवासी प्रमोद सिंह के मकान में किराये पर रहता था. बगल में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करता था. बताया जाता है कि राजकुमार बुधवार को ही गांव से वापस काम करने आया था. शुक्रवार की सुबह फोन पर बात करते समय छत पर चला गया. बात करने में इस कदर मशगूल हो गया कि हाईवोल्टेज तार पर उसने ध्यान नहीं दिया और चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

नहीं पहुंचे बिजली विभाग के जिम्मेदार
युवक की मौत की खबर मिलने पर तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने पहुंच कर रिपोर्ट बनाने के बाद जिला प्रशासन को सौंप दी है. वहीं, विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी या अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे कॉलोनी के लोगों में रोष व्याप्त है.

25 लाख रुपये मुआवजे की मांग
स्थानीय पार्षद मोहम्मद अफरोज उर्फ गब्बर के साथ सभी लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. यहां सभी ने डीएम को मृतक युवक के परिवार को बिजली विभाग की ओर से 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए पत्र सौंपा.


यह भी पढ़ें: प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन

Intro:गोरखपुर के शाहपुर इलाके में मोबाइल पर बात करने में समय युवक हाईवोल्टेज तार के चपेट में आ गया. मौके पर उसकी मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने जेल बाईपास रोड जाम कर विद्युत विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते खिलाफ नारेबाजी किया.

पिपराइच गोरखपुरः जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के जंगल मातादीन स्थित ओंकार नगर कालोनी के जेल बाईपास रोड पर शुक्रवार की सुबह नौ बजे मोबाइल से बात करते हुए एक युवक अपने छत पर गया. उसके छत के ऊपर से 11 हजार हाईवोल्टेज तार दौड़ाया गया. हाईटेंशन तार की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने जेल बाईपास रोड पर चक्का जाम कर दिया और बिजली विभाग पर लापरवाही आरोप लगाते हुऐ नारेबाजी करने लगे. सूचना मिलते ही शाहपुर थाना प्रभारी अरुण पवार अपने दलबल के साथ मौके पर पहूंचे और आक्रोशित लोगों को सझाने बुझाने की कोशिश किए लेकिन वह नही माने. सड़क पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया. कुछ देर बाद सीओ गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह पहूचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम खुलवाय.
Body:कुशीनगर जनपद के नेबुआ नौरंगिया थाने के रायपुर फुलवरिया निवासी जोगिन्दर पाल के 18 वर्षीय अविवाहित पुत्र राजकुमार पाल जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के ओंकार नगर कालोनी निवासी प्रमोद सिंह के मकान में किराये पर रहता था. बगल में स्थित एक हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करता था. बताया जाता है कि दिपावली में राजकुमार अपने गांव चला गया था. बुधवार को गांव से वापस काम करने आया था. शुक्रवार की सुबह किसी का फोन आने पर उससे बात करते छत पर चला गया. बात करने में इस कदर मशगूल होगया कि हाईवोल्टेज तार का उसने ध्यान नहीं दिया और हाइटेंशन लाईन के चपेट में आ गया जिससे मौके पर मौत हो गई. जाम खुलवाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.Conclusion:
$नही पहूंचा बिज़ली विभाग के कोई जिम्मेदार$

हाईवोल्टेज तार के चपेट में आने से युवक की मौत का खबर मिलने पर तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल कानूनगो, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पहुंच कर रिपोर्ट बनाने के बाद जिला प्रशासन को सौंप दिया. वही विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नही पहूंचा जिससे कालोनी वासियों में रोश व्याप्त है.

$पार्षद ने किया 25 लाख रुपया मुआवजा की मांग$

जनपद के शाहपुर के ओंकार नगर कालोनी में हाइटेंशन तार से मजदूर की मौत पर स्थानीय पार्षद मोहम्मद अफरोज़ उर्फ गब्बर व मुहल्लेवासीयों ने शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय पहुच कर पत्रक सौंपते हुए मुहल्ले की 33 केवी लाईन को भूमिगत करने व मृतक के परिवार को बिजली विभाग से 25 लाख रुपये मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को सौंपा।

रफिउल्लाह अन्सारी-- 8318103822
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.