ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 12 लोगों पर हत्या का आरोप

गोरखपुर में एक युवक को दबंगों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. विवाह समारोह के समय मृतक का दबंगों से विवाद हो गया था. परिजनों ने दूल्हे समेत कई लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.

युवक की पीट कर हत्या
युवक की पीट कर हत्या
author img

By

Published : May 26, 2022, 1:37 PM IST

गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके के दीवां गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई. बारात के परछावन के समय गांव के 32 साल के युवक को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा. इससे युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

दीवां गांव में युवक संगम की हत्या के बाद बारात शादी के लिए निकल गई थी. वहीं, परिजनों ने दूल्हे के मामा और उनके बेटे के साथ ही अन्य बारातियों पर हत्या का आरोप लगाया. पिता रामानंद, भाई अतुल और सनी ने बताया कि गांव के सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान का एक सप्ताह पहले तिलक था. तिलक के दिन संगम भी शामिल हुआ था. तभी खाने के बाद युवक संगम के हाथ धोते समय पानी दूल्हे के मामा पर गिर गया था. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई. इससे युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: हाय रे सिस्टम! बीमार बुजुर्ग पिता को घर जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, यूं कंधे पर लादकर ले गया बेटा

घटना दीवां गांव में बुधवार की शाम 7 बजे की है. जहां इंदल चौहान की बारात खजनी के उनवल में जा रही थी. वहीं, दूल्हे के मामा और उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर संगम को खूब पीटा. इससे संगम गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. तभी रास्ते में संगम ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता रामानंद ने सुभाष चौहान, दूल्हा इंदल, संध्या, निशा, दूल्हे की मां, मामा रामकुमार, श्याम सुंदर, बसंत और मोतीलाल के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: जिले के झंगहा इलाके के दीवां गांव में एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गई. बारात के परछावन के समय गांव के 32 साल के युवक को लोगों ने लाठी-डंडों से पीटा. इससे युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

दीवां गांव में युवक संगम की हत्या के बाद बारात शादी के लिए निकल गई थी. वहीं, परिजनों ने दूल्हे के मामा और उनके बेटे के साथ ही अन्य बारातियों पर हत्या का आरोप लगाया. पिता रामानंद, भाई अतुल और सनी ने बताया कि गांव के सुभाष चौहान के बेटे इंदल चौहान का एक सप्ताह पहले तिलक था. तिलक के दिन संगम भी शामिल हुआ था. तभी खाने के बाद युवक संगम के हाथ धोते समय पानी दूल्हे के मामा पर गिर गया था. इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई. इससे युवक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: हाय रे सिस्टम! बीमार बुजुर्ग पिता को घर जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंस, यूं कंधे पर लादकर ले गया बेटा

घटना दीवां गांव में बुधवार की शाम 7 बजे की है. जहां इंदल चौहान की बारात खजनी के उनवल में जा रही थी. वहीं, दूल्हे के मामा और उसके बेटे ने अन्य लोगों के साथ मिलकर संगम को खूब पीटा. इससे संगम गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर गए. तभी रास्ते में संगम ने दम तोड़ दिया. मृतक के पिता रामानंद ने सुभाष चौहान, दूल्हा इंदल, संध्या, निशा, दूल्हे की मां, मामा रामकुमार, श्याम सुंदर, बसंत और मोतीलाल के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.