गोरखपुर: कोरोना वायरस से यूपी की पहली और देश के सबसे कम उम्र के युवक की मौत हो गई. इसकी जानकारी गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लिक ने दी. उन्होंने बताया कि मृतक को काफी बीमारी थी. इस दौरान जांच में पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव भी था.
29 मार्च को 25 साल का युवक बस्ती जिला चिकित्सालय से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में एडमिट हुआ था. वहां उसे सामान्य मरीज की तरह ही रखा गया था. वहीं इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
कमिश्नर जयंत नार्लिकर ने बताया कि मृतक युवक को कई तरह की बीमारी थी. कोरोना जैसे लक्षण मिलने के कारण ही जांच में संदेह हुआ. केजीएमयू से रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मृतक के संपर्क में आनेवाले डॉक्टर, स्टाफ और मरीजों के साथ परिजनों को भी आइसोलेशन में रखने के साथ कोरेंटाइन किया गया. बता दें कि गोरखपुर में 25 साल के युवक की मौत देश में सबसे कम उम्र वाले युवक की मौत हुई है.
इसे भी पढे़ें- गोरखपुर: राशन कार्ड होल्डर को मुफ्त में 35 किलो खाद्यान्न सामग्री वितरित की गई