गोरखपुर: जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के खिरवनिया पतरकी टोला में गुरुवार को पेड़ से लटकता युवक का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इसके पीछे लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं.
पेड़ से लटकता मिला शव
गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत खिरवनिया पतरकी टोला में मजनू निषाद नाम के युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को पत्नी गुड़िया से युवक का विवाद चल रहा था. युवक अपने ससुराल वालों और पत्नी के साथ रहा करता था. पत्नी से विवाद के बाद युवक छत पर चला गया था. उसके बाद अगली सुबह युवक का शव पेड़ से लटकता मिला.
इसे भी पढे़ं:- गोरखपुर: टैक्सी मालिकों और ऑटो चालक भिड़े, जांच में जुटी पुलिस
सवेरे के टाइम हमें सूचना मिली कि रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. पूछताछ में पता चला कि युवक का विवाद एक अपनी पत्नी के साथ था. पति-पत्नी और लड़के के ससुराल वाले भी साथ में रहते थे. पति-पत्नी में कुछ विवाद के चलते पति छत पर चला गया. बात में पता चला कि मजनू निषाद पेड़ से लटका पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी