ETV Bharat / state

घर में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे शोहदे को सिखाया सबक, जानें पूरा मामला - गोरखपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

गोरखपुर के चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने घर में घुसकर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को एक कमरे में कैद कर लिया. आरोपी के सपोर्ट में आए कुछ युवकों ने ग्रामीणों को डरा धमका कर आरोपी को छुड़ा लिया और अपने साथ ले गए.

etv bharat
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 5:45 PM IST

गोरखपुर: चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक घर में घुसकर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए. पड़ोसियों ने आरोपी युवक को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दबंग युवक के सपोर्ट में आए कुछ युवकों ने ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए.

बता दें कि घटना के समय पीड़ित छात्रा के परिवार के लोग रिश्तदारों के घर गए थे. इस दौरान दबंग युवक और उसके साथियों ने छात्रा के घर में मौजूद एक बुजुर्ग सदस्य को पहले ही कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद उसके दो साथी बाहर थे और आरोपी युवक कमरे में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने पर छात्रा का शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन दबंग युवक के साथियों ने उसे छुड़ाकर अपने साथ ले कर चले गए.

यह भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस के डर से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

इस दौरान एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया. एक ग्रामीण ने बताया कि दबंगों ने पीड़िता के परिवार को कार्रवाई न करने की धमकी दी है. ग्रामीण ने यह भी बताया कि डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे मे जानकारी लेकर वापस लौट गई है. वहीं मामले में चौरीचौरा थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि उनको घटना की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक घर में घुसकर नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो पड़ोसी इकट्ठे हो गए. पड़ोसियों ने आरोपी युवक को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद दबंग युवक के सपोर्ट में आए कुछ युवकों ने ग्रामीणों को डरा धमका कर जबरन आरोपी को छुड़ाकर अपने साथ ले गए.

बता दें कि घटना के समय पीड़ित छात्रा के परिवार के लोग रिश्तदारों के घर गए थे. इस दौरान दबंग युवक और उसके साथियों ने छात्रा के घर में मौजूद एक बुजुर्ग सदस्य को पहले ही कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद उसके दो साथी बाहर थे और आरोपी युवक कमरे में घुसकर छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसका विरोध करने पर छात्रा का शोर सुनकर मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी को एक कमरे में बंद कर दिया. लेकिन दबंग युवक के साथियों ने उसे छुड़ाकर अपने साथ ले कर चले गए.

यह भी पढ़ें- युवती से छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस के डर से फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानें पूरा मामला

इस दौरान एक ग्रामीण ने घटना का वीडियो बना लिया. एक ग्रामीण ने बताया कि दबंगों ने पीड़िता के परिवार को कार्रवाई न करने की धमकी दी है. ग्रामीण ने यह भी बताया कि डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के बारे मे जानकारी लेकर वापस लौट गई है. वहीं मामले में चौरीचौरा थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया कि उनको घटना की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो उचित कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.