गोरखपुर: कोविड की महामारी के दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए सरकार से लेकर स्वास्थ्य और समाज सेवी संस्थाएं पूरा जोर दे रही हैं. इसी प्रयास की कड़ी में गोरखपुर के मंडलीय कारागार में बंदियों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर का मंगलवार से आयोजन किया गया है. जेल अधीक्षक डॉ रामधनी ने इस प्रशिक्षण शिविर का बाकायदा दीप जलाकर उद्घाटन किया है. योग प्रशिक्षक के रूप में श्रीश्री रविशंकर की टीम जेल परिसर पहुंचकर और ऑनलाइन माध्यम से भी बंदियों को प्रशिक्षण दे रही है.
चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण
चार दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में योग, ध्यान, प्रवचन और सुदर्शन के प्रशिक्षण से बंदियों को स्फूर्त बनाया जाएगा. प्रशिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ लिविंग के मनीष और पीयूष मिश्रा शामिल हो रहे हैं, जो बंदियों को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे. इस प्रशिक्षण के पीछे यह भी उद्देश्य है कि जब बंदी जेल से बाहर हो तो वह योग में निपुण होकर अपने बेहतर स्वास्थ्य का ख्याल रखें. मानसिक मजबूती के आधार पर वह अच्छे और बुरे का निर्णय करने में सफल हों. साथ ही अपराध की दुनिया में वह पुनः न लौटे.
इस दौरान जेल अधीक्षक डॉक्टर रामधनी ने कहा कि उनका प्रयास है कि जेल के अंदर स्वस्थ माहौल कायम हो और बंदी भी स्वस्थ हों. साथ ही उनके आचार-व्यवहार में भी बेहतर बदलाव आए. उसके लिए तरह-तरह के आयोजनों पर वह जोर देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में तो ऐसे आयोजन और भी महत्वपूर्ण हो जाते हैं. इस आयोजन के दौरान जेलर प्रेम प्रकाश शुक्ला और डिप्टी जेलर मुकेश कुमार उपस्थित रहे.