गोरखपुर: जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र में एक महिला 22 साल बाद अपने घर लौटी है. महिला को वापस घर में देखकर पति और बच्चों की आंखें भर आईं. बता दें कि साल 1998 में अचानक से महिला लापता हो गई थी.
मामला जिले के बड़हलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़रनिलकंठ गांव का है. हरदेव यादव का विवाह 47 साल पहले बच्ची देवी से हुआ था. वर्ष 1998 में घर से रात 12 बजे बच्ची देवी अचानक लापता हो गईं. वर्षों तक तलाश के बाद परिजन बच्ची देवी के मिलने की उम्मीद खो चुके थे.
देखते ही देखते 22 साल बीत गए और शुक्रवार की दोपहर बच्ची देवी अचानक अपने घर लौट आईं. बच्ची देवी को देखकर बूढ़े पति हरदेव यादव भावुक हो गए. वहीं उनके तीनों बेटों मुन्ना, विवेक, लाला व बेटियों मंजू, संजू, रंजू में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी. साथ ही जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ लग गई.
बच्ची देवी का कहना है कि वह 22 वर्षों तक कहां थीं कुछ याद नहीं. उन्होंने बताया कि वह गांव के पास पिड़हनी चौराहा स्थित आरा मशीन के पास आईं तो पति, बेटों, बेटियों और परिवार की एकदम से याद आ गई. वहां मौजूद किसी ने उन्हें पहचाना और हाथ पर गोदना से लिखे नाम को पढ़ इसकी जानकारी हरदेव यादव को दी.
हरदेव यादव वहां पहुंचे और बच्ची देवी को घर लेकर आए. बच्ची देवी के आ जाने से घर सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है. घर आगमन पर पूजा पाठ भी कराया गया और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई.