गोरखपुर: जिले के बडहलगंज कोतवाली में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया. यहां एक महिला अपने पति को तलाक देकर कोतवाली में बने मंदिर में अपने प्रेमी संग शादी रचा ली. महिला ने पहले सादे कागज पर समझौता लिख पति को तलाक दिया और फिर पुलिस वालों की उपस्थिति में अपने प्रेमी से शादी रचा ली. यह शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
ये है पूरा मामला
आपको बताते दें कि बडहलगंज थाना क्षेत्र के गांव नरहरपुर निवासी परमहंस की पुत्री सरिता का विवाह दो साल पहले इसी थाना क्षेत्र के गांव पिड़हनी निवासी श्रीकांत के पुत्र राम भुआल से हुआ था. सरिता के मुताबिक उसका प्रेम संबंध विवाह के पूर्व से ही गगहा थाना क्षेत्र के करवल मंझगावां निवासी छोटेलाल के पुत्र रंजीत से चल रहा था. प्रेम संबंध की जानकारी दोनों परिवारों को थी. शादी की बात भी चली थी, लेकिन किसी वजह से विवाह न हो सका.
इसके बाद सरिता का विवाह उसके परिवार वालों ने राम भुआल के साथ कर दिया. सरिता विवाह के बाद ससुराल तो गयी पर प्रेमी से संपर्क नहीं तोड़ सकी. दोनों आपस में मिलते रहे. इस बात की जानकारी परिवार को हुई तो कलह बढ़ने लगा. सरिता मायके चली आयी और फिर पति के साथ न जाकर प्रेमी के साथ घर बसाने का फैसला लिया. प्रेमी भी सरिता को अपने घर ले जाने को तैयार था.
इसे भी पढ़ें- यूपी में मिले कोरोना के 15,747 मरीज, 312 की मौत
विदाई को लेकर मामला थाने पहुंचा, जहां तीनों परिवारों के लोग पहुंचे, सरिता और उसका प्रेमी रंजीत भी थाने पहुंचे. काफी देर तक गहमा-गहमी और वार्तालाप के बाद तीनों पक्ष राजी हुए. एक सादे कागज पर समझौता पत्र लिखा गया. जिसके तहत सरिता और उसके पति रामभुआल में तलाक हुआ. जिसके बाद थाने में बने भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में दोनों पक्ष के परिजनों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सरिता-रंजीत का विवाह हुआ.
अब रंजीत-सरिता को उसके मायके से विदा करा अपने घर ले जाएगा. हालांकि इस दौरान कहीं खुशी और कहीं गम का माहौल रहा. पति राम भुआल के चेहरे पर पत्नी से अलग होने का दर्द देखा जा सकता था. वहीं सरिता को पाकर रंजीत काफी खुश था. पूरे इलाके में इस शादी की चर्चा हो रही है.