गोरखपुर: जिले में नई बाजार -राजधानी मार्ग की बदहाली से लोग परेशान हैं. हल्की बारिश के बाद सड़क पर घुटने तक जलजमाव हो जाता है. खस्ताहाल सड़क की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पीडब्लूडी विभाग से इसी सरकार में नई बाजार-राजधानी मार्ग को दो बार बनवाया गया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटिया निर्माण कार्य की वजह से सड़क जल्द खराब हो गई.
भ्रष्टाचारी ठेकेदार
नई बाजार-राजधानी सड़क का मरम्मत कार्य कराने वाले ठेकेदार से लोग परेशान है. फिर भी कोई उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. लोगों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि "ठेकेदार ने घटिया सड़क निर्माण कार्य करवाया है. इसलिए हल्की बारिश के बाद सड़क नाले का रूप ले लेती है. लोगों ने सड़क में भ्रष्टाचार की जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है."