गोरखपुर: रविवार 6 नवंबर से शुरू होने वाले सदस्यता पखवाड़े में विश्व हिंदू परिषद् देश के डेढ़ लाख गांवों से एक करोड़ से अधिक हिन्दूओं को जोड़ेगा. विहिप के प्रान्त मंत्री नागेन्द्र सिंह ने शनिवार को गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वर्ष 2024 में विश्व हिन्दू परिषद् की स्थापना के साठ साल पूर्ण हो जायेंगे. इसके निमित्त विश्व हिंदू परिषद के देश व्यापी हितचिंतक अभियान को सर्वस्पर्शी बनाने के लिए 6 नवंबर से 20 नवंबर तक, समाज के हर जाति, मत, पंथ संप्रदाय से संपर्क कर उन्हें हिन्दू समाज व राष्ट्र हित के कार्यों से जोड़ेंगे.
इसी क्रम में गोरक्ष प्रान्त के संगठनात्मक 21 जिलों के कुल 16 हजार गांवो में से 8 हजार गांव में सम्पर्क किया जाएगा. इस अभियान में गोरक्ष प्रान्त में 4 लाख हित चिन्तक बनाने का लक्ष्य(Aim to make 4 lakh hit chintak) तय किया गया है. विहिप के प्रान्त मंत्री नागेन्द्र सिंह ने आगे कहा कि हितचिंतक अभियान की टोलियों का लक्ष्य भारत के एक लाख गांवों तक जाकर एक करोड़ हितचिंतक बनाने का है. इसके अंतर्गत लोगों को विहिप के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी जाएगी. अभियान में विशेष वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए विशेष संपर्क भी किया जाएगा. इसके अन्तर्गत डॉक्टरों, इंजीनियरों, चार्डर्ड अकाउंटेंटों, वकील, पूर्व जजों, गायकों, अभिनेताओं, खिलाड़ियों इत्यादि यानी सभी तरह के सेलेब्रिटी को भी जोड़ेंगे.
कहा कि हितचिंतक अभियान का उद्देश्य विहिप के विभिन्न आयामों के कार्यों का जन सेवार्थ विस्तार करना है. सेवा कार्यों से अधिकाधिक वंचित समाज को जोड़ना, नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गोवंशों की रक्षा, सामाजिक समरसता, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था के साथ ही हिंदू समाज को संगठित करते हुए उसकी सुरक्षा के संकल्प का भाव जगाना भी अभियान का उद्देश्य है. विश्व हिंदू परिषद मतांतरण और लव जेहाद रोकने और घर वापसी के लिए किस तरह कटिबद्ध है, यह जानकारी भी अभियान के अंतर्गत दी जाएगी.
यह भी पढे़ं: निकाय चुनाव, 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान को लेकर कांग्रेस में असमंजस की स्थिति