ETV Bharat / state

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर, कनेक्शन के पैसे भी नहीं मिले वापस

गोरखपुर में ग्रामीणों ने घरेलु गैस के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि उनसे गैस कनेक्शन के लिए रुपए लिए गए है, लेकिन न तो उन्हें कनेक्शन मिला और न ही रुपये वापस मिले.

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 10:36 PM IST

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर.

गोरखपुर :ग्रामीणों ने घरेलु गैस की समस्या को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को संम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उज्ज्वला योजना के नाम पर पैसे लेने के बाद भी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है.

सहजनवां थाना क्षेत्र के गहांसाड़ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले सहजनवां मंडी में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए फॉर्म भराया गया था. फॉर्म भरते समय 500 रुपये भी लिए गए थे, लेकिन अभी तक गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है.

इतना ही नहीं ग्रामीणों का फॉर्म दूसरे तहसील मजनू चौराहा काजीपुर डोहरिया बाजार में भेज दिया गया. वहीं जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उनको गैस कनेक्शन देने के लिए एजेंसी ने दो हजार रुपये की मांग की. जिसे सुनकर ग्रामीण अवाक रह गए और गैस एजेंसी मालिक से पूछा कि यह किस तरह का शुल्क हैं तो एजेंसी मालिक ने उनसे झूठ बोला कि यह रुपए आपके खाते में जाएंगे.

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर.


वहीं एजेंसी मालिक की बातों में आकर ग्रामीणों ने उसे दो हजार रुपए दे दिए. जिसके बाद न तो अब तक गैस कनेक्शन दिया गया है और ना ही रुपए वापस दिए गए हैं. सहजनवां उपजिलाधिकारी सरनित कौर ब्रोका का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

गोरखपुर :ग्रामीणों ने घरेलु गैस की समस्या को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने एसडीएम को संम्बोधित ज्ञापन भी सौंपा. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें उज्ज्वला योजना के नाम पर पैसे लेने के बाद भी उन्हें गैस कनेक्शन नहीं मिल पाया है.

सहजनवां थाना क्षेत्र के गहांसाड़ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले सहजनवां मंडी में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निशुल्क गैस कनेक्शन देने के लिए फॉर्म भराया गया था. फॉर्म भरते समय 500 रुपये भी लिए गए थे, लेकिन अभी तक गैस कनेक्शन नहीं दिया गया है.

इतना ही नहीं ग्रामीणों का फॉर्म दूसरे तहसील मजनू चौराहा काजीपुर डोहरिया बाजार में भेज दिया गया. वहीं जब ग्रामीण वहां पहुंचे तो उनको गैस कनेक्शन देने के लिए एजेंसी ने दो हजार रुपये की मांग की. जिसे सुनकर ग्रामीण अवाक रह गए और गैस एजेंसी मालिक से पूछा कि यह किस तरह का शुल्क हैं तो एजेंसी मालिक ने उनसे झूठ बोला कि यह रुपए आपके खाते में जाएंगे.

गोरखपुर में डेढ़ साल से नहीं मिल रहा है गैस सिलेंडर.


वहीं एजेंसी मालिक की बातों में आकर ग्रामीणों ने उसे दो हजार रुपए दे दिए. जिसके बाद न तो अब तक गैस कनेक्शन दिया गया है और ना ही रुपए वापस दिए गए हैं. सहजनवां उपजिलाधिकारी सरनित कौर ब्रोका का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जांच कराकर गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Intro:सहजनवां गोरखपुर- सहजनवां तहसील पर शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने गैश न मिलने और गैश एजेंसी द्वारा 2000 शुल्क लेने की शिकायत को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन किये और एसडीएम को संम्बोधित ज्ञापन भी सौंपे।Body:बताते चलें कि सहजनवां थाना क्षेत्र के गहाँसाड़ गाँव के ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि करीब डेढ़ साल पहले सहजनवां मंडी में कैम्प लगाकर उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत निः शुल्क गैश कनेक्सन देने के लिए फॉर्म भराया गया था फॉर्म भरते वक्त500 -500 रुपये भी लिए गए थे जिसको डेढ़ साल हो गया लेकिन अभी तक गैश कनेक्सन नहीं दिया गया इतना ही नहीं गहाँसाड़ रहने वाले ग्रामीणों का फॉर्म दूसरे तहसील मजनू चौराहा काजीपुर डोहरिया बाजार गायत्री इण्डेन गैश सर्विस सदर तहसील गोरखपुर में भेज दिया गया
Conclusion:जब ग्रामीण वहां पहुँचे तो उनको गैश कनेक्सन देने के लिए एजेंसी द्वारा 2000 रुपये की मांग की गई जिसे सुनकर ग्रामीण अवाक रह गए और गैश एजेंसी मालिक से पूछे कि यह आप किस तरह का पैसा मांग रहे हैं यह तो गलत है सरकार हमें निः शुल्क गैश कनेक्सन देने की बात कही है इसपर गैश एजेंसी द्वारा बात को घुमाते हुए कहा गया कि आप लोग जो 2000रु0 देंगे वह आपके खाते में चला जायेगा जिन लोगों से अभी तक पैसा लिया गया है उनके खाते में न तो पैसा आया है और ना ही अभी तक गैश कनेक्सन मिला है ।
प्रदर्शन कारियों में विन्जन सिंह हँसीबुन्निशा सरिता सरोज देवी विन्द्रावती उषा गुंजा सेवरी मालती सहित आदि लोग शामिल रहे।
इस बावत सहजनवां उपजिलाधिकारी सरनित कौर ब्रोका का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर गैश एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.