गोरखपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले गांव वन ग्राम (वनटांगिया) में एनडीआरएफ ने सैनिटाइजेशन अभियान चलाया और सभी बस्तियों में हाई प्रैशर पंप से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. 11वीं वाहिनी एनडीआरफ की गोरखपुर में स्थापित टीमें संक्रमण की दृष्टि से अतिसंवेदनशील क्षेत्रों का सैनिटाइजेशन कर रही है. साथ ही साथ स्थानीय लोगों को करोना वायरस की सावधानियां और बचाव के प्रति सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक कर रही हैं. कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए, 11वीं वाहनी एनडीआरएफ के रीजनल रिस्पांस सेंटर गोरखपुर के बचाव कर्मी जिला प्रशासन की मदद में जुटे हुए हैं. इस क्रम में उन्होंने वन टांगियां गांव पहुंचकर सैनिटाइजेशन का काम किया.
एनडीआरएफ बचाव कर्मियों की ओर से गोरखपुर के जितने भी महत्वपूर्ण स्थान हैं वहां सैनिटाइजेशन का काम किया गया. साथ ही लोगों को साफ-सफाई और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के बारे में भी बताया गया. एनडीआरएफ टीम ने वनटांगिया गांव के आनंद नगर, रामबाग, खाली टोला रजही और कूड़ाघाट में छिड़काव किया. इस प्रक्रिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट और पानी के निश्चित अनुपात के घोल को इस्तेमाल किया गया है. सार्वजनिक स्थानों पर संक्रमण रोकने के लिए नियमित तौर पर यह छिड़काव जरूरी होता है.
एनडीआरएफ की टीम ने आश्वस्त किया कि वह कोविड-19 के सेफ्टी और सुरक्षा से लोगों को जागरूक करता रहेगा और जरूरत पड़ने पर संबंधित पंपलेट और सार्वजनिक जगहों पर चिकत्सीय सुविधा भी उपलब्ध कराएगा.