ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग के खिलाफ यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन ने शुरू किया अभियान - गोरखपुर में ओवरलोडेड ट्रक

यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ (campaign against overloaded Truck) अभियान शुरू किया है. एसोसिएशन का आरोप है कि खनन विभाग और आरटीओ के अफसरों की अनदेखी के कारण अवैध खनन सामग्री से लदे ओवरलोडेड ट्रक मिर्जापुर से गोरखपुर के बीच दौड़ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:22 PM IST

गोरखपुर : यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन (UP Truck Operators Association) ने गोरखपुर में ओवरलोडिंग और अवैध खनन सामग्री लेकर चलने वालों ट्रकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत के कारण अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत की अनदेखी हो रही है. यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस अनदेखी के कारण नियम-कानून मानने वाले ट्रक संचालकों वर्ष 2019 से लगातार नुकसान हो रहा है. इस हालात के निपटने के लिए असोसिएशन से जुड़े लोगों ने ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान (campaign against overloaded Truck) चला रखा है. वह ट्रकों को पकड़कर परिवहन निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हैं, ताकि उनका चालान किया जा सके. पिछले दो दिनों में 25 से ज्यादा ट्रकों का ओवरलोडिंग में चालान किया जा चुका है.

यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े साथी खनन अधिकारी एवं परिवहन अधिकारियों के साथ मिलकर रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. रविंद्र प्रताप ने दावा किया कि अभियान के दौरान नौसढ़ से लेकर कौड़ीराम, अहरौरा से ओवरलोड गिट्टी लदे हुए ट्रक मिले. इन ट्रकों के ड्राइवरों के पास किसी प्रकार का वैध पेपर यानी रायल्टी नहीं मिला. गाड़ियों के नंबर प्लेट गायब थे. उनका कहना है कि मिर्जापुर से लगातार गिट्टी से लदे ओवरलोडेड ट्रक वाराणसी एवं आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर आ रहे हैं. इस रूट पर किसी भी अधिकारी ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

गोरखपुर में चल रहा ओवरलोडिंग का खेल

इस संबंध में आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह ने कहा कि वह जिले में अभी बहुत जल्द आए हैं. ऐसी गतिविधियों की जानकारी उन्हें ट्रक एसोसिएशन के माध्यम से मिली है. ट्रक एसोसिएशन की मंशा के अनुरुप ओवरलोडिंग रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अवैध खनन के मामले में खनन अधिकारी ही अपना पक्ष रखेंगे. इस मामले में खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन उनका कोई भी पक्ष नहीं मिल पाया. यूपी ट्रक संचालक असोसिएशन के अभियान में संगठन के दिलीप पाल, विनोद सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुलदीप नारायण सिंह, अशोक यादव, अजय शर्मा, रमेश सिंह, विनोद दुबे, दीपक जायसवाल, राहुल चौधरी समेत 50 मोटर मालिक शामिल हैं.


पढ़ें : गोरखपुर में आयोजित हुआ प्रदेश का पहला दिव्यांग मोबाइल कोर्ट

गोरखपुर : यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन (UP Truck Operators Association) ने गोरखपुर में ओवरलोडिंग और अवैध खनन सामग्री लेकर चलने वालों ट्रकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है. एसोसिएशन का आरोप है कि अफसरों की मिलीभगत के कारण अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर रोक लगाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत की अनदेखी हो रही है. यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस अनदेखी के कारण नियम-कानून मानने वाले ट्रक संचालकों वर्ष 2019 से लगातार नुकसान हो रहा है. इस हालात के निपटने के लिए असोसिएशन से जुड़े लोगों ने ओवरलोडिंग करने वाले ट्रकों के खिलाफ अभियान (campaign against overloaded Truck) चला रखा है. वह ट्रकों को पकड़कर परिवहन निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाते हैं, ताकि उनका चालान किया जा सके. पिछले दो दिनों में 25 से ज्यादा ट्रकों का ओवरलोडिंग में चालान किया जा चुका है.

यूपी ट्रक संचालक एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि संगठन से जुड़े साथी खनन अधिकारी एवं परिवहन अधिकारियों के साथ मिलकर रात 11:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक ओवरलोड और अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. रविंद्र प्रताप ने दावा किया कि अभियान के दौरान नौसढ़ से लेकर कौड़ीराम, अहरौरा से ओवरलोड गिट्टी लदे हुए ट्रक मिले. इन ट्रकों के ड्राइवरों के पास किसी प्रकार का वैध पेपर यानी रायल्टी नहीं मिला. गाड़ियों के नंबर प्लेट गायब थे. उनका कहना है कि मिर्जापुर से लगातार गिट्टी से लदे ओवरलोडेड ट्रक वाराणसी एवं आजमगढ़ होते हुए गोरखपुर आ रहे हैं. इस रूट पर किसी भी अधिकारी ने इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की.

गोरखपुर में चल रहा ओवरलोडिंग का खेल

इस संबंध में आरटीओ प्रवर्तन वीके सिंह ने कहा कि वह जिले में अभी बहुत जल्द आए हैं. ऐसी गतिविधियों की जानकारी उन्हें ट्रक एसोसिएशन के माध्यम से मिली है. ट्रक एसोसिएशन की मंशा के अनुरुप ओवरलोडिंग रोकने का प्रयास किया जा रहा है. अवैध खनन के मामले में खनन अधिकारी ही अपना पक्ष रखेंगे. इस मामले में खनन अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन उनका कोई भी पक्ष नहीं मिल पाया. यूपी ट्रक संचालक असोसिएशन के अभियान में संगठन के दिलीप पाल, विनोद सिंह, उदय प्रताप सिंह, कुलदीप नारायण सिंह, अशोक यादव, अजय शर्मा, रमेश सिंह, विनोद दुबे, दीपक जायसवाल, राहुल चौधरी समेत 50 मोटर मालिक शामिल हैं.


पढ़ें : गोरखपुर में आयोजित हुआ प्रदेश का पहला दिव्यांग मोबाइल कोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.