ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव में जीत के लिए सीएम योगी ने दिए टिप्स, बोले-ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गोरखपुर मंडल के चारों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जीत के टिप्स दिए.

मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 8:39 PM IST


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी अपने संकल्प पत्र के साथ उतरेगी. इसके माध्यम से वह जनता में निकायों में कार्य करने के अपने इरादों को जाहिर करेगी. इससे लोगों का भरोसा बीजेपी में और बढ़ेगा. यह चुनावी सफलता में बीजेपी का ग्राफ बढ़ाएगा. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पास कानून व्यवस्था और विकास का बेहद मजबूत आधार है. भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसलिए सिर्फ निकायों के प्रमुख पद पर ही जीत दर्ज करने पर केंद्रित नहीं होना है, बल्कि सभी निकायों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत का बोर्ड बनवाने पर भी गंभीरता से ध्यान देना है. यह बातें निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठकों में कही.

लगातार की पांच बैठकेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर मंडल के चारों जिलों को मिलाकर एक नगर निगम, 7 नगर पालिका व 44 नगर पंचायतों के चुनाव में बीजेपी का परचम फहराने के लिए, एक के बाद एक पांच बैठकें किए. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों को जीत के मंत्र के साथ उत्साह भी बढ़ाएं. सीएम के मीडिया एवं पीआर सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव को लेकर जिलेवार चार बैठकें पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा में हुई. जबकि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र की बैठक सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में हुई. सभी बैठकों में सीएम योगी ने अब तक हुई चुनावी तैयारियों का हाल जाना और जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए. उन्होंने सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजय हासिल करने की शुभकामनाएं भी दीं.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते सीएम योगी.
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते सीएम योगी.

चुनाव संचालन समिति से ली जानकारीः दोपहर एक बजे से शुरू बैठकों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री ने एक-एक घण्टे कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया और गोरखपुर के नगर निकायों में अब तक हुई चुनावी तैयारियों की चुनाव संचालन समिति के लोगों विस्तार से जानकारी ली. सीएम योगी ने कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में आपके साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है. इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है. जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि सभी निकायों में अभूतपूर्व विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वृहद सूची है. जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता को जुड़ना होगा. योगी ने इस दौरान गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी सिविल लाइंस चौक पर किया.

गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक.
कमल निशान जीतेगा तो विकास लेकर आएगाः सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को यह बताएं कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने क्या किया है और क्या कर रही है? यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि कमल निशान जीतेगा तो और विकास लेकर आएगा. एक-एक योजना की उपलब्धि सब तक पहुंचनी चाहिए. केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों के बल पर अब निकाय चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम आएगा. हर निकाय में चेयरमैन और बहुमत का बोर्ड भी भाजपा का बनाना है. जनहित में ऐसा होना जरूरी भी है. इसलिए सभी को बिना रुके, बिना थके, बिना डिगे सतत अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना है.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें-देश की पहली सेमी हाई-स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं


गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी अपने संकल्प पत्र के साथ उतरेगी. इसके माध्यम से वह जनता में निकायों में कार्य करने के अपने इरादों को जाहिर करेगी. इससे लोगों का भरोसा बीजेपी में और बढ़ेगा. यह चुनावी सफलता में बीजेपी का ग्राफ बढ़ाएगा. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारे पास कानून व्यवस्था और विकास का बेहद मजबूत आधार है. भाजपा इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी. इसलिए सिर्फ निकायों के प्रमुख पद पर ही जीत दर्ज करने पर केंद्रित नहीं होना है, बल्कि सभी निकायों में भाजपा के स्पष्ट बहुमत का बोर्ड बनवाने पर भी गंभीरता से ध्यान देना है. यह बातें निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठकों में कही.

लगातार की पांच बैठकेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर मंडल के चारों जिलों को मिलाकर एक नगर निगम, 7 नगर पालिका व 44 नगर पंचायतों के चुनाव में बीजेपी का परचम फहराने के लिए, एक के बाद एक पांच बैठकें किए. इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों को जीत के मंत्र के साथ उत्साह भी बढ़ाएं. सीएम के मीडिया एवं पीआर सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव को लेकर जिलेवार चार बैठकें पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय रानीडीहा में हुई. जबकि गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र की बैठक सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब में हुई. सभी बैठकों में सीएम योगी ने अब तक हुई चुनावी तैयारियों का हाल जाना और जीत के लिए जरूरी टिप्स दिए. उन्होंने सभी भाजपा प्रत्याशियों को विजय हासिल करने की शुभकामनाएं भी दीं.

कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते सीएम योगी.
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते सीएम योगी.

चुनाव संचालन समिति से ली जानकारीः दोपहर एक बजे से शुरू बैठकों की श्रृंखला में मुख्यमंत्री ने एक-एक घण्टे कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया और गोरखपुर के नगर निकायों में अब तक हुई चुनावी तैयारियों की चुनाव संचालन समिति के लोगों विस्तार से जानकारी ली. सीएम योगी ने कहा कि इस बार के नगर निकाय चुनाव में आपके साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार की ताकत है. इस चुनाव में एक और इंजन जोड़कर हर निकाय क्षेत्र में ट्रिपल इंजन सरकार का गठन करना है. जनता के बीच यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि ट्रिपल इंजन सरकार विकास और जनकल्याण को बुलेट ट्रेन की रफ्तार देने की गारंटी होगी. उन्होंने कहा कि सभी निकायों में अभूतपूर्व विकास कार्यों व जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों की वृहद सूची है. जन संवाद स्थापित कर सरकार की उपलब्धियों को परिणाम में परिलक्षित करने की जिम्मेदारी से हर एक कार्यकर्ता को जुड़ना होगा. योगी ने इस दौरान गोरखपुर के महापौर प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी सिविल लाइंस चौक पर किया.

गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक.
कमल निशान जीतेगा तो विकास लेकर आएगाः सीएम योगी ने कहा कि चुनाव के दौरान लोगों को यह बताएं कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने क्या किया है और क्या कर रही है? यह संदेश स्पष्ट होना चाहिए कि कमल निशान जीतेगा तो और विकास लेकर आएगा. एक-एक योजना की उपलब्धि सब तक पहुंचनी चाहिए. केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों के बल पर अब निकाय चुनाव में भी इसी तरह का परिणाम आएगा. हर निकाय में चेयरमैन और बहुमत का बोर्ड भी भाजपा का बनाना है. जनहित में ऐसा होना जरूरी भी है. इसलिए सभी को बिना रुके, बिना थके, बिना डिगे सतत अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़ते रहना है.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.
गोरखपुर में नगर निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में मौजूद कार्यकर्ता.

इसे भी पढ़ें-देश की पहली सेमी हाई-स्पीड रैपिडएक्स ट्रेन में अब यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.