ETV Bharat / state

योगी के गढ़ में गरजे अखिलेश, जिन लोगों ने यूपी को पीछे किया उनका सफाया निश्चित है

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (up Assembly Election 2022) को लेकर सियासत चरम पर है. सभी पार्टियां अपनी जमीन मजबूत करने में लगी हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर पहुंचे हैं. उन्होंने सभा के दौरान कहा कि बीजेपी ने 5 साल में उत्तर प्रदेश को पीछे छोड़ दिया.

विधानसभा चुनाव
विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:00 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 3:12 PM IST

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां कुसम्ही बाजार में मौजूद लोगों को अपने रथ से ही संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया.

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया.

अखिलेश कोरोना काल में हुई लोगों की मौत पर लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश सरकार पर कोरोना में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को दवाई की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया. आज भी सरकार गरीबों को इलाज नहीं दे पा रही है. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. यही मुख्यमंत्री, यही सरकार जिसने वादा किया था कि रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.

सपा का कार्यक्रम.

अखिलेश यादव ने अपने रथ से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब नौजवानों, बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश की सत्ता से योगी सरकार को बेदखल किया जाए. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप सभी साइकिल के चुनाव चिन्ह पर अपनी बटन दबाइएगा. जिससे एक बार फिर प्रदेश के अंदर लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाली सरकार का गठन हो सके. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पूर्व में जनहित की चलाई गई सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा. जनविरोधी सरकार के फैसले को रद्द भी किया जाएगा.

अखिलेश का स्वागत.

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के निश्चित रूप से जाने का समय आ गया है. उनकी सरकार में किसान और आम इंसान भी तबाह हैं. केंद्र की मोदी सरकार भी देश की जनता को ठगने का काम कर रही है. एक तरफ तो इनका नारा होता है कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करेगा. लेकिन डीजल -पेट्रोल के दाम इस सरकार में इतना बढ़ा दिया है कि अब लोगों की मोटरसाइकिल चलनी भी मुश्किल हो गई है.

सपा जिला उपाध्यक्ष से बातचीत.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब साइकिल ही चलेगी. उन्होंने कहा कि योगी-मोदी की सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है. हाल ही में एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें 3 माह के अंदर तेल कंपनियों को 600 गुना फायदा हुआ है. आखिरकार यह फायदा और कमाया गया खजाना देश के किस कोने में जा रहा है.

रथयात्रा
रथयात्रा

अखिलेश ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में विकास का पहिया थम गया है. इन्होंने जो भी वादे जनता से किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार का भी लोगों ने काम देखा है. आज उसी काम को योगी सरकार अपना बताकर फीता काट रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने वालों को धमकी देते हैं. उन्हें जेल भेजने और 7 पुश्तों को भुगतने की बात करते हैं. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम आंदोलन और धरना प्रदर्शन ही है. ऐसे में हठधर्मी और लोगों की भावनाओं को रोकने वाली सरकार को प्रदेश में रहने का अधिकार नहीं है.

लगा जाम.
लगा जाम.

इसके पहले सुबह अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां उनका स्वागत पार्टी के शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने किया. अखिलेश यादव की यह यात्रा 2022 विधानसभा चुनाव (up Assembly Election 2022) को लेकर चल रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने अखिलेश अपने रथ पर सवार होकर गोरखपुर-कुशीनगर की सीमा पर स्थित कुसम्ही बाजार में जनसभा के लिए रवाना हो गए थे.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए सपाई उमड़ पड़े. कुशीनगर के हाटा विधान सभा के जोल्हिनिया चौराहे पर स्वागत के बाद सपा की दो दिवसीय विजय रथ यात्रा शुरू हुई. यहां पर पार्टी पदाधिकारियों ने पहले से उनके लिए मंच और छोटी सभा का आयोजन कर रखा था. इसको संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव कुशीनगर के लिए रवाना हो गए. सपा अध्यक्ष का कुशीनगर में दो दिवसीय कार्यक्रम है. 13 और 14 नवंबर को वे कुशीनगर की पांचों विधानसभा का भ्रमण करते हुए शाम को कुशीनगर से ही निजी विमान से लखनऊ लौट जाएंगे.

अखिलेश के इस आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में खासा जोश है. भले ही वह गोरखपुर में कोई रैली बड़ी नहीं कर रहे हैं या उनकी रथयात्रा गोरखपुर में नहीं घूम रही है, लेकिन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कदम पड़ने से ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भर जाएगा.

यह भी पढ़ें: योगी के बाद अब कैराना में पंचायत करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, 12 दिसंबर को गरजेंगे राकेश टिकैत

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी आज आजमगढ़ पहुंच रहे हैं. इन दोनों नेताओं के यहां आने से सियासत गरमा गई है. अमित शाह और योगी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

भीड़ को थामने के लिए सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने झोंकी ताकत

अखिलेश यादव को सुनने और देखने के लिए उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी गोरखपुर कुशीनगर बॉर्डर पर जमावड़ा लगाए हुए हैं. भीड़ और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संगीतकार और गीतकार अपने एक से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. इस बीच में योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को लेकर मंच से प्रस्तुत हुए गीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ताली बजाई.

ईटीवी भारत से बातचीत करती हुई सपा की महिला सदस्यों ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की विदाई तय हैं. उनकी सरकार में जुल्म और अत्याचार बढ़ा है. बेटियों पर भी अत्याचार हुआ है. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में रहने लायक नहीं है. गोरखपुर में जो आज हुजूम उमड़ा है, वह यह बता रहा है कि अखिलेश यादव फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 2022 में बैठने जा रहे हैं.

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां कुसम्ही बाजार में मौजूद लोगों को अपने रथ से ही संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश ने मोदी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी की सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेंकने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 5 साल में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश को पीछे कर दिया.

अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित किया.

अखिलेश कोरोना काल में हुई लोगों की मौत पर लगातार बीजेपी को घेर रहे हैं. ऐसे में सीएम योगी के गढ़ में अखिलेश सरकार पर कोरोना में बदइंतजामी का आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना के समय लोगों को दवाई की जरूरत थी, लेकिन सरकार ने लोगों को अनाथ छोड़ दिया. आज भी सरकार गरीबों को इलाज नहीं दे पा रही है. युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है. यही मुख्यमंत्री, यही सरकार जिसने वादा किया था कि रोजगार देंगे, लेकिन किसी को रोजगार नहीं मिला.

सपा का कार्यक्रम.

अखिलेश यादव ने अपने रथ से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, जब नौजवानों, बेरोजगारों, किसानों और महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश की सत्ता से योगी सरकार को बेदखल किया जाए. उन्होंने उपस्थित जनसमूह से कहा कि आप सभी साइकिल के चुनाव चिन्ह पर अपनी बटन दबाइएगा. जिससे एक बार फिर प्रदेश के अंदर लोकतंत्र और संविधान को बचाने वाली सरकार का गठन हो सके. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार बनने पर पूर्व में जनहित की चलाई गई सभी योजनाओं को लागू किया जाएगा. जनविरोधी सरकार के फैसले को रद्द भी किया जाएगा.

अखिलेश का स्वागत.

अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार के निश्चित रूप से जाने का समय आ गया है. उनकी सरकार में किसान और आम इंसान भी तबाह हैं. केंद्र की मोदी सरकार भी देश की जनता को ठगने का काम कर रही है. एक तरफ तो इनका नारा होता है कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई यात्रा करेगा. लेकिन डीजल -पेट्रोल के दाम इस सरकार में इतना बढ़ा दिया है कि अब लोगों की मोटरसाइकिल चलनी भी मुश्किल हो गई है.

सपा जिला उपाध्यक्ष से बातचीत.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब साइकिल ही चलेगी. उन्होंने कहा कि योगी-मोदी की सरकार उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने में जुटी हुई है. हाल ही में एक आंकड़ा सामने आया है, जिसमें 3 माह के अंदर तेल कंपनियों को 600 गुना फायदा हुआ है. आखिरकार यह फायदा और कमाया गया खजाना देश के किस कोने में जा रहा है.

रथयात्रा
रथयात्रा

अखिलेश ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में विकास का पहिया थम गया है. इन्होंने जो भी वादे जनता से किए थे, वह पूरे नहीं हुए हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार का भी लोगों ने काम देखा है. आज उसी काम को योगी सरकार अपना बताकर फीता काट रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री आंदोलन और धरना प्रदर्शन करने वालों को धमकी देते हैं. उन्हें जेल भेजने और 7 पुश्तों को भुगतने की बात करते हैं. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने का माध्यम आंदोलन और धरना प्रदर्शन ही है. ऐसे में हठधर्मी और लोगों की भावनाओं को रोकने वाली सरकार को प्रदेश में रहने का अधिकार नहीं है.

लगा जाम.
लगा जाम.

इसके पहले सुबह अखिलेश यादव प्राइवेट विमान से गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे. यहां उनका स्वागत पार्टी के शहर और गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने किया. अखिलेश यादव की यह यात्रा 2022 विधानसभा चुनाव (up Assembly Election 2022) को लेकर चल रही है. एयरपोर्ट से बाहर निकलने अखिलेश अपने रथ पर सवार होकर गोरखपुर-कुशीनगर की सीमा पर स्थित कुसम्ही बाजार में जनसभा के लिए रवाना हो गए थे.

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वागत के लिए सपाई उमड़ पड़े. कुशीनगर के हाटा विधान सभा के जोल्हिनिया चौराहे पर स्वागत के बाद सपा की दो दिवसीय विजय रथ यात्रा शुरू हुई. यहां पर पार्टी पदाधिकारियों ने पहले से उनके लिए मंच और छोटी सभा का आयोजन कर रखा था. इसको संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव कुशीनगर के लिए रवाना हो गए. सपा अध्यक्ष का कुशीनगर में दो दिवसीय कार्यक्रम है. 13 और 14 नवंबर को वे कुशीनगर की पांचों विधानसभा का भ्रमण करते हुए शाम को कुशीनगर से ही निजी विमान से लखनऊ लौट जाएंगे.

अखिलेश के इस आगमन को लेकर पार्टी पदाधिकारियों में खासा जोश है. भले ही वह गोरखपुर में कोई रैली बड़ी नहीं कर रहे हैं या उनकी रथयात्रा गोरखपुर में नहीं घूम रही है, लेकिन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश यादव का मानना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के कदम पड़ने से ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में जोश भर जाएगा.

यह भी पढ़ें: योगी के बाद अब कैराना में पंचायत करेगा संयुक्त किसान मोर्चा, 12 दिसंबर को गरजेंगे राकेश टिकैत

गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी भी आज आजमगढ़ पहुंच रहे हैं. इन दोनों नेताओं के यहां आने से सियासत गरमा गई है. अमित शाह और योगी यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

भीड़ को थामने के लिए सपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने झोंकी ताकत

अखिलेश यादव को सुनने और देखने के लिए उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी गोरखपुर कुशीनगर बॉर्डर पर जमावड़ा लगाए हुए हैं. भीड़ और कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संगीतकार और गीतकार अपने एक से एक गीत प्रस्तुत कर रहे हैं. इस बीच में योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार को लेकर मंच से प्रस्तुत हुए गीत पर सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर ताली बजाई.

ईटीवी भारत से बातचीत करती हुई सपा की महिला सदस्यों ने कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की विदाई तय हैं. उनकी सरकार में जुल्म और अत्याचार बढ़ा है. बेटियों पर भी अत्याचार हुआ है. अब योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश में रहने लायक नहीं है. गोरखपुर में जो आज हुजूम उमड़ा है, वह यह बता रहा है कि अखिलेश यादव फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर 2022 में बैठने जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 13, 2021, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.