ETV Bharat / state

गुंडाराज और बाबूराज से मोदी और योगी ने व्यापारियों को कराया मुक्त : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री - जीएसटी काउंसिल की बैठक

गोरखपुर में वित्त राज्यमंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी ( Pankaj Choudhary) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है. कहा कि मोदी और योगी ने व्यापारियों को गुंडाराज और बाबूराज से मुक्त किया है.

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौघरी
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौघरी
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 4:45 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 6:57 PM IST

गोरखपुर : भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी ( Pankaj Choudhary) ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में व्यापारी हितों को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं. सबसे बड़ी बात व्यापारी समाज को सुरक्षा और व्यवस्था देने की है. इसमें दोनों सरकारें पूरी तरह सफल रहीं हैं.

गुंडाराज और बाबूराज से मोदी और योगी ने व्यापारियों को कराया मुक्त : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है. बीजेपी के उदय में निश्चित रूप से व्यापारियों की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में इस समाज की सुरक्षा और मजबूती भाजपा सरकार का दायित्व है जिसे सरकार बखूबी निभा रही है.

2022 यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को साधने में जुटी है. पंकज चौधरी वित्त राज्यमंत्री होने के साथ-साथ व्यापारिक घराने से आते हैं. व्यापारियों को साधने के लिए बीजेपी ने उन्हें पूर्वांचल में उतार रखा है.

इसे भी पढ़ेः व्यापारी सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कहा- मोदी-योगी ने बढ़ाया व्यापारियों का मान

कहा कि व्यापारियों के भरोसे वह आगे बढ़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार के साढ़े 4 साल में जो व्यापारिक हित में कार्य किए हैं, उससे एक बार फिर प्रदेश में उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी.

गुंडाराज और बाबूराज से योगी और मोदी ने व्यापारियों को मुक्त किया है. स्वतंत्र व्यवसाय करने में व्यापारियों को न तो अब माफियाओं का डर है और न ही बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है.

जीएसटी को लेकर व्यापारियों और अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं के निराकरण के सवाल पर वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक इसीलिए होती है ताकि इसमें व्यपारियों को हो रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

हाल में कपड़े के कारोबार पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को लेकर उनसे सवाल हुआ तो मंत्री ने कहा कि यह अभी लागू नहीं हुआ है. केवल घोषणा है. इसका अनुपालन तभी होगा जब व्यापारियों का फीडबैक सरकार को मिल जाएगा.

कहा कि इससे किसी भी व्यापारी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जीएसटी व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला है. एक देश, एक कर की देन है कि व्यापार आसान हुआ है. माल ढुलाई में लगने वाला 5 दिनों का समय अब 3 दिनों में आकर सिमट गया है. पंकज चौधरी ने भरोसा जताया कि इन्हीं कार्यों के बल पर 2022 में यूपी में योगी आदित्यनाथ और 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर : भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री (Minister of State for Finance) पंकज चौधरी ( Pankaj Choudhary) ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में व्यापारी हितों को लेकर बड़े कदम उठाए गए हैं. सबसे बड़ी बात व्यापारी समाज को सुरक्षा और व्यवस्था देने की है. इसमें दोनों सरकारें पूरी तरह सफल रहीं हैं.

गुंडाराज और बाबूराज से मोदी और योगी ने व्यापारियों को कराया मुक्त : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को व्यापारियों की पार्टी कहा जाता है. बीजेपी के उदय में निश्चित रूप से व्यापारियों की बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में इस समाज की सुरक्षा और मजबूती भाजपा सरकार का दायित्व है जिसे सरकार बखूबी निभा रही है.

2022 यूपी विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी समाज के हर वर्ग को साधने में जुटी है. पंकज चौधरी वित्त राज्यमंत्री होने के साथ-साथ व्यापारिक घराने से आते हैं. व्यापारियों को साधने के लिए बीजेपी ने उन्हें पूर्वांचल में उतार रखा है.

इसे भी पढ़ेः व्यापारी सम्मेलन में बोले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, कहा- मोदी-योगी ने बढ़ाया व्यापारियों का मान

कहा कि व्यापारियों के भरोसे वह आगे बढ़ रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकार के साढ़े 4 साल में जो व्यापारिक हित में कार्य किए हैं, उससे एक बार फिर प्रदेश में उनके नेतृत्व में सरकार बनेगी.

गुंडाराज और बाबूराज से योगी और मोदी ने व्यापारियों को मुक्त किया है. स्वतंत्र व्यवसाय करने में व्यापारियों को न तो अब माफियाओं का डर है और न ही बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए व्यापारियों को परेशान होना पड़ता है.

जीएसटी को लेकर व्यापारियों और अधिवक्ताओं को आ रही समस्याओं के निराकरण के सवाल पर वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक इसीलिए होती है ताकि इसमें व्यपारियों को हो रही समस्याओं का निराकरण किया जा सके.

हाल में कपड़े के कारोबार पर जीएसटी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत करने को लेकर उनसे सवाल हुआ तो मंत्री ने कहा कि यह अभी लागू नहीं हुआ है. केवल घोषणा है. इसका अनुपालन तभी होगा जब व्यापारियों का फीडबैक सरकार को मिल जाएगा.

कहा कि इससे किसी भी व्यापारी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. जीएसटी व्यापारियों के हित में बड़ा फैसला है. एक देश, एक कर की देन है कि व्यापार आसान हुआ है. माल ढुलाई में लगने वाला 5 दिनों का समय अब 3 दिनों में आकर सिमट गया है. पंकज चौधरी ने भरोसा जताया कि इन्हीं कार्यों के बल पर 2022 में यूपी में योगी आदित्यनाथ और 2024 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 26, 2021, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.