गोरखपुर: अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता के आदेश पर जिले में क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चेकिंग अभियान के दौरान टीम को 13 लाख की प्रतिबंधित शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
दरअसल, मुखबिर ने पुलिस को फोनकर बताया था कि मोतीराम चौराहे से डीसीएम में लदी 350 पेटी प्रतिबंधित शराब दो तस्कर दिल्ली से लेकर आ रहे हैं. जिसपर पुलिस ने तत्परता दिखाते प्रतिबंधित शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान फरकान पुत्र अलीजान और वाजिद पुत्र यूनुस के रूप में की गई है. पुलिस ने तस्करों से मोबाइल और एक डीसीएम बरामद किया है.
उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार अवैध व प्रतिबंधित शराब पर निगरानी की जा रही है. इसी क्रम में हमारी टीम को मुखबीर की सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित शराब दिल्ली से डीसीएम पर लादकर लाई जा रही है. सूचना मिलने के बाद झंगहा थाना क्षेत्र के मोतीराम चौराहे पर चेकिंग अभियान के तहत बड़ी प्रतिबंधित शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में टीम सफलता मिली है.
-रचना मिश्रा, सीओ, चौरी चौरा
इसे भी पढ़ें-बदायूं: सड़क हादसे में एक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल