ETV Bharat / state

गोरखपुर: स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का राणा अस्पताल में ट्रायल शुरू - गोरखपुर में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू

उत्तर प्रदेश के गौरखपुर जिले में कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का राणा अस्पताल में ट्रायल शुरू हो गया है. अस्पताल के 10 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.

etv bharat
कोरोना वैक्सीन का राणा अस्पताल में ट्रायल शुरू.
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:54 AM IST

गोरखपुर: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल गोरखपुर के राणा अस्पताल में शुरू हो गया है. अस्पताल के 10 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. वैक्सीन लगने के बाद वालंटियर कुछ देर डॉक्टरों की निगरानी में भी रहे. इस दौरान दो लोगों को हल्का बुखार, उल्टी और मिचली के साथ चक्कर आने की शिकायत भी हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों ठीक हो गए. इस वैक्सीन को 15 अगस्त को लांच करने की चर्चा है.

इस वैक्सीन का ट्रायल अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. सोना घोष और 4 लोगों की टीम की देख-रेख में किया जा रहा है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने देश के जिन 12 अस्पताल को वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना था. उसमें जिले का राणा अस्पताल भी शामिल है. हालांकि अस्पताल में वैक्सीन काफी देर में आई है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 34 वालंटियर को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 18 लोग ही मिल पाए हैं. उनमें से केवल 10 की मेडिकल जांच करने के बाद वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. सभी वालंटियर 4 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहे. इस दौरान डॉ. सोना घोष और प्रभारी डॉ. निधि भी मौजूद रहीं. वहीं अगले ट्रायल के लिए भारत बायोटेक ने फिलहाल 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है. वहीं जिन 10 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. उनकी लगातार निगरानी अस्पताल की ओर से की जा रही है.

गोरखपुर: इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के सहयोग से भारत बायोटेक द्वारा तैयार की गई कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन का ट्रायल गोरखपुर के राणा अस्पताल में शुरू हो गया है. अस्पताल के 10 वालंटियर को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. वैक्सीन लगने के बाद वालंटियर कुछ देर डॉक्टरों की निगरानी में भी रहे. इस दौरान दो लोगों को हल्का बुखार, उल्टी और मिचली के साथ चक्कर आने की शिकायत भी हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों ठीक हो गए. इस वैक्सीन को 15 अगस्त को लांच करने की चर्चा है.

इस वैक्सीन का ट्रायल अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. सोना घोष और 4 लोगों की टीम की देख-रेख में किया जा रहा है. आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने देश के जिन 12 अस्पताल को वैक्सीन के ट्रायल के लिए चुना था. उसमें जिले का राणा अस्पताल भी शामिल है. हालांकि अस्पताल में वैक्सीन काफी देर में आई है.

अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कुल 34 वालंटियर को वैक्सीन लगाई जानी है, लेकिन अभी तक सिर्फ 18 लोग ही मिल पाए हैं. उनमें से केवल 10 की मेडिकल जांच करने के बाद वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. सभी वालंटियर 4 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में रहे. इस दौरान डॉ. सोना घोष और प्रभारी डॉ. निधि भी मौजूद रहीं. वहीं अगले ट्रायल के लिए भारत बायोटेक ने फिलहाल 15 दिनों के लिए रोक लगा दी है. वहीं जिन 10 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. उनकी लगातार निगरानी अस्पताल की ओर से की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.