गोरखपुरः जिला प्रशासन ने प्रयागराज के माघ मेले में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन के साधनों के इंतजाम कर लिए हैं. इस बार माघ मेला में जाने के लिए श्रद्धालुओं को सड़क, रेल और हवाई तीनों मार्गों से आने-जाने की सुविधा मिलेगी.
गोरखपुर क्षेत्र से चलेंगी 380 बसें
माघ मेले में सामिल होने वालों के लिए इस बार शासन-प्रशासन की ओर से परिवहन व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में गोरखपुर क्षेत्र से मेले में जाने वालों के लिए परिवहन निगम 380 बसें चलाएगा. यह बसें गोरखपुर क्षेत्र के तीन अन्य जिलों देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज से संचालित होंगी.
परिवहन निगम ने अपने सभी प्वाइंट की तैयारी पूरी कर ली है. जो मैन पावर लगाई जानी है, उनकी वहां तैनाती हो गई है. इसके अलावा 31 बिंदुओं पर चेकिंग अभियान चलाकर बस के टूटे शीशे, फटी सीट, मेंटेनेंस और वाइपर जैसी चीजों को भी दुरुस्त किया गया है.
डी.वी. सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक, यूपी परिवहन
चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
माघ मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष ट्रेनों के चलाने का इंतजाम किया है. इन ट्रेनों का लाभ उठाने के लिए प्रयागराज के झूसी स्टेशन को सारी सुविधा से लैस किया गया है. साथ ही मडुवाडीह, छपरा, भटनी और गोरखपुर से कई विशेष ट्रेनों को चलाकर बेहतर यात्री सुविधा दी जाएगी.
हवाई मार्ग की सुविधा 10 जनवरी से हो चुकी शुरू
प्रयागराज जाने के लिए हवाई मार्ग से जाने वाले यात्रियों की सुविधा 10 जनवरी से ही शुरू कर दी गई है. गोरखपुर से हवाई यात्रा करने के लिए यहां से इंडिगो का विमान 11:40 बजे उड़ान भरकर प्रयागराज पहुंचेगा. जहां से विमान फिर 2:30 बजे यात्रियों को लेकर गोरखपुर के लिए उड़ान भरेगा.