गोरखपुर: जनपद के समदार खुर्द गांव में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा था, जिसको बदला नहीं जा रहा था. उपभोक्ताओ की समस्या से संबंधित खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. खबर का एक्सईन हवलदार रावत ने संज्ञान लिया. आनन फानन में 9वें दिन खराब ट्रांसफार्मर को बदला गया. उपभोक्ताओं ने ईटीवी को धन्यवाद दिया.
- जिले के समदारखुर्द गांव का मामला.
- गांव में लगा 100 केबीए का ट्रांसफार्मर बीते शुक्रवार को बारिश होने के कारण खराब हो गया.
- स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलने की शिकायत संबंधित सब स्टेशन के जिम्मेदारों से की.
- एक सप्ताह बीतने के बाद भी ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया.
- शासन का आदेश है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के 72 घण्टे के भीतर ट्रांसफार्मर बदल दिया जाए.
- उपभोक्ताओं की समस्या से संबंधित खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की.
- विद्युत विभाग के एक्सईन हवलदार रावत ने खबर को संज्ञान में लिया.
- खबर का संज्ञान लेने के बाद 9वें दिन खराब ट्रांसफार्मर को बदला गया.
ये भी पढ़ें:- गोरखपुरः सप्ताह भर बाद भी नहीं बदला गया खराब ट्रांसफार्मर
आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने उपभोक्ताओं की समस्या को संज्ञान में लिया. शुक्रवार के अंक में 'सप्ताह भर बाद भी नहीं बदला गया खराब ट्रांसफार्मर' नामक शीर्षक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी.
ईटीवी भारत के प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने पर खराब ट्रांसफार्मर को तत्काल बदले जाने पर उपभोक्ताओं ने ईटीवी भारत का अभार प्रकट हुए समदारखुर्द के शाकिर अली, इशरत अली, आजम, जयप्रकाश सिंह, नदीम अहमद सोनु सिंह, नेवाश शर्मा, समीउज्जमा, इरशाद दर्जनों ग्रामीणों ने धन्यवाद दिया.