ETV Bharat / state

गोरखपुर: गुलाब का फूल बांटकर मांगी अमन चैन की दुआ

यूपी के गोरखपुर में शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर प्रदर्शन हुआ था. शनिवार को कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों और आम जनता को फूल देकर प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.

etv bharat
पुलिसकर्मी को फूल देते व्यापारी
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 6:10 PM IST

गोरखपुरः गुरुवार को जहां बरसे पत्‍थर वहां शुक्रवार को अमन के फूल बांटे गए. गोरखपुर जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर बवाल हुआ था. जनपद के व्यापारी कृष्णा गुप्ता ने नखास चौक पर लोगों के साथ पुलिसकर्मियों और नागरिकों को फूल बांटे.

पुलिसकर्मियों को फूल देते व्यापारी.

इसे भी पढ़े- गोरखपुर पुलिस ने शुरू की उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई

गुलाब का फूल बांटने वाले व्‍यापारियों ने कहा कि शुक्रवार को जो कुछ हुआ. वह ठीक नहीं हुआ. हम उसकी निंदा करते हैं. हम गुलाब बांटने के लिए निकले हैं. इसके साथ हम प्रदेशवासियों से यह अपील करते हैं कि शहर में अमन और चैन कायम रहे. विरोध शांन्तिपूर्ण होना चाहिए.

गोरखपुरः गुरुवार को जहां बरसे पत्‍थर वहां शुक्रवार को अमन के फूल बांटे गए. गोरखपुर जिले में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर बवाल हुआ था. जनपद के व्यापारी कृष्णा गुप्ता ने नखास चौक पर लोगों के साथ पुलिसकर्मियों और नागरिकों को फूल बांटे.

पुलिसकर्मियों को फूल देते व्यापारी.

इसे भी पढ़े- गोरखपुर पुलिस ने शुरू की उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई

गुलाब का फूल बांटने वाले व्‍यापारियों ने कहा कि शुक्रवार को जो कुछ हुआ. वह ठीक नहीं हुआ. हम उसकी निंदा करते हैं. हम गुलाब बांटने के लिए निकले हैं. इसके साथ हम प्रदेशवासियों से यह अपील करते हैं कि शहर में अमन और चैन कायम रहे. विरोध शांन्तिपूर्ण होना चाहिए.

Intro:गोरखपुरः कल जहां बरसे पत्‍थर, आज वहां बंटे अमन के फूल. गंगा-जमुनी तहजीब के शहर में, भाई हैं ये गए भूल. यही वो गंगा-जमुनी तहजीब का शहर है. जहां कल पत्‍थर बरस रहे थे. जुमे की नमाज के बाद सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शहर का माहौल भी खराब हो गया. पत्‍थर भी बरसे. लेकिन, उन पत्‍थरों और लाठियों के जख्‍मों के बीच कुछ लोग फूल बांटकर अमन का संदेश देने के लिए निकले हैं.

Body:शनिवार को अमन का संदेश देने वाली खबर आई. कुछ व्‍यापारी गुलाब का फूल थाली में रखकर उसी नखास चौक पर बांटकर अमन का संदेश देने निकल पड़े, जहां कल तक पत्‍थर बरस रहे थे.

व्‍यापारियों ने पुलिसवालों को फूल बांटा और आम नागरिकों को भी. इस दौरान गुलाब का फूल बांटने वाले व्‍यापारियों ने कहा कि कल जो कुछ भी हुआ, वो ठीक नहीं था. वे इसकी निंदा करते हैं. वे आज गुलाब बांटने के लिए निकले हैं. इसके साथ ही संदेश देना चाहते हैं कि शहर में अमन और चैन कायम रहे.

बाईट - कृष्ना गुप्ता, व्यपारी



निखिलेश प्रताप
गोरखपुर
9453623738Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.