गोरखपुर: 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया गया. वहीं, गोरखपुर से सीएम योगी ने यहां से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा संदेश दिया. इसी कड़ी में पर्यटन को लेकर गोरखपुर में जो सुविधाएं और स्थान विकसित किया गया है, उसकी भी उन्होंने चर्चा किया, उससे भी पर्यटक यहां आकर्षित हो रहे हैं. चाहे वह देशी हों या विदेशी, गोरखपुर में पर्यटकों के आने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इससे कुशीनगर भी लाभान्वित हो रहा है. यही वजह है कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह डिजिटल टूरिस्ट गाइड के साथ स्थानीय स्तर पर भी गाइड तैयार करने का प्रयास करें. जिससे शहर और जिले के विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पर्यटन स्थलों का भ्रमण लोगों को आसानी से न सिर्फ कराया जा सके, बल्कि उससे जुड़े इतिहास की भी जानकारी पर्यटकों को दी जा सके.
रामगढ़ झील का किनारा पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र
गौरतलब है कि मौजूदा समय में गोरखपुर में पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र रामगढ़ झील का किनारा बना हुआ है. जहां प्रतिदिन 15 से 20 हजार पर्यटक पहुंच रहे हैं. वह यहां लेजर लाइट शो, बोटिंग और खान-पान का आनंद तो ले ही रहे हैं, बहुत जल्दी थ्री स्टार क्रूज का भी आनंद लेने को मिलेगा. यही नहीं इसी झील में सी प्लेन उतारने की भी मुख्यमंत्री ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है, जिसकी तैयारी चल रही है. इसके अलावा ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों में गीता प्रेस, चौरी चौरा शहीद स्थल, डोहरिया शहीद स्थली, जिला जेल में स्थापित पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की शहीद स्थली, शाहिद बंधू सिंह की शहादत स्थली अलीनगर, बाबा गोरखनाथ का मंदिर, विष्णु मंदिर और शहीद अशफाक उल्ला खान चिड़ियाघर के साथ, राप्ती नदी के दोनों तट पर बनाए गए रामघाट और राजघाट भी स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं. गीता वाटिका भी पर्यटकों के आकर्षण का एक अदभुत केंद्र है. सीएम योगी ने ऐसे सभी स्थलों की जानकारी और पर्यटकों के ठहरने रुकने के लिए होटल आदि की जानकारी को एक डिजिटल टूरिस्ट गाइड के रूप में तैयार करने और स्थनीय गाइड भी तैयार करने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया है. जिससे इन स्थलों का भ्रमण आसानी से लोग कर सकें और जानकारी प्राप्त कर सकें.
विदेशी पर्यटक भी पहुंच रहे गोरखपुरः क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा ने बताया कि पर्यटकों के आगमन की जानकारी होटल, धर्मशाला में, ठहरने और म्यूजियम, मेला में लोगों की आमद से दर्ज की जाती है. इसके मुताबिक पिछले 9 माह में होटल में 1 लाख 14025 भारतीय और 1156 विदेशी लोगों का ठहरना हुआ. इसी प्रकार धर्मशाला में 11043 मेहमान रुके. लॉज और गेस्ट हाऊस में 8511भारतीय और 1418 विदेशी पर्यटक रुके. विभिन्न मेलों में करीब 12लाख पर्यटक आये, जिसमें 175 विदेशी भी थे. म्यूजियम, मेमोरियल और अन्य जगहों पर करीब 12 लाख 05 हजार पर्यटक आये तो यहां 224 विदेशी पर्यटकों का भी आगमन हुआ. विदेशी जो पर्यटक आते हैं, उनमें पुर्तगाल फ्रांस, पोलैंड, यूक्रेन, रोमानिया, इटली, इसराइल, स्पेन और जर्मनी के हैं.