ETV Bharat / state

गोरखपुर: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो घायल - gorakhpur today news

यूपी के गोरखपुर में टैंकर ने एक कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

पानी भरे टैंकर से लड़ी कार
author img

By

Published : Aug 12, 2019, 11:25 PM IST

गोरखपुर : गोरखपुर से नेपाल को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर सोमवार की रात करीब 8:00 बजे कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रावतगंज कस्बे के पास पानी भरे टैंकर की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां डॅाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat
पानी भरे टैंकर से लड़ी कार.

इसे भी पढ़े: उन्नाव: गाय से टकरायी बाइक, तीन लोगों की मौत

सड़क हादसे में गई जान -

  • जनपद के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र का है मामला.
  • रात करीब 8:00 बजे पानी भरे टैंकर की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
  • मृतकों में सीतापुर के 30 वर्षीय लोकन, 35 वर्षीय महेश, 25 वर्षीय संतराम हैं.
  • दो लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया.
  • हालत गम्भीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
Intro:गोरखपुर। गोरखपुर से नेपाल को जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क पर सोमवार की रात करीब 8:00 बजे कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के रावतगंज कस्बे के पास पानी भरे टैंकर की चपेट में आने से कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में कार का ड्राइवर भी शामिल है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय पुलिस द्वारा भर्ती कराए जाने के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।Body:गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के मदरसा शेषपुर चौक निवासी उमेश वर्मा अपनी इंडिगो कार से धानी बाजार महाराजगंज निवासी प्रदीप कुमार के साथ गोरखपुर लौट रहे थे। इसी बीच कम्पिययरगंज थाना क्षेत्र के रावतगंज के पास पानी के टैंकर ने कार्य को ठोकर मार दिया। जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 घायल हो गए। मृतकों में सीतापुर के सकरनपुर थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय लोकन पुत्र इंदल, 35 वर्षीय महेश पुत्र भल्लू और 25 वर्षीय संतराम की मौत हो गई।Conclusion:इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मृतकों के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर परिवार के लोगों को सूचना दिया है तो घायलों को समुचित इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ लेकर रवाना हो गई है।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.