ETV Bharat / state

गोरखपुरः ठगी करने वाली 'गोल्डन लाइन' कंपनी के 3 सदस्य गिरफ्तार

यूपी के गोरखपुर में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाली कंपनी 'गोल्डल लाइन' के तीन सदस्यों को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है. यह कंपनी लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी करती थी. कंपनी के खिलाफ शिकायत मिलने पर एसएसपी द्वारा एसआईटी गठित की गई थी.

etv bharat
गिरफ्तार सदस्य.
author img

By

Published : Feb 21, 2020, 12:04 PM IST

गोरखपुरः चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित 'गोल्डन लाइन' के मालिक और कर्मचारी सैकड़ों लोगों को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प कर फरार चल रहे हैं. एसआईटी ने गुरुवार को कंपनी की महिला कम्यूटर ऑपरेटर और दो चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बहुत दिनों से इनकी तलाश चल रही थी.

जानकारी देते अधिकारी.

पहले ही 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
बीते दिनों इस कंपनी के 6 नामजद और एक अज्ञात सहित कुल सात लोगों पर पुलिस ने 419, 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. तभी से पुलिस इस कम्पनी के सदस्यों को ढूंढ़ रही थी. जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के सदस्यों ने पहले कुछ युवकों को विदेश भेज दिया. कुछ दिन बाद उन लोगों को सटीक रोजगार न मिलने के कारण वापस होना पड़ा था. वापस हुए लोगों को कंपनी के संचालक और सदस्यों ने विदेश जाने-आने में हुए खर्च के पैसों को वापस कर लोगों का भरोसा जीत लिया था.

सैकड़ों लोगों से कंपनी न लिए थे रुपये
इस बार कंपनी के कर्मचारियों ने सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये लिए. पिछले सप्ताह दिल्ली से दूसरे देश में रोजगार के लिए लोगों को जाना था. इसी बीच कुछ लोगों को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई. बीते दिनों कुछ लोगों ने थाना दिवस के दौरान थाने पर पहुंचकर पुलिस से करोड़ों की जालसाजी करने का कंपनी पर आरोप लगाकर लिखित शिकायत की थी.

यह भी पढ़ेंः-गोरखपुर: फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने वाला युवक गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासफोर्ट और वीजा बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य सदस्यों को ढूंढने के लिए कई अन्य टीमें प्रदेश के बाहर गई हुई हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनको जेल भेजा जा रहा है.
-रामभवन यादव, एसआईटी टीम के प्रभारी

गोरखपुरः चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा बाजार स्थित 'गोल्डन लाइन' के मालिक और कर्मचारी सैकड़ों लोगों को विदेश में रोजगार दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये हड़प कर फरार चल रहे हैं. एसआईटी ने गुरुवार को कंपनी की महिला कम्यूटर ऑपरेटर और दो चतुर्थ श्रेणी स्टॉफ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बहुत दिनों से इनकी तलाश चल रही थी.

जानकारी देते अधिकारी.

पहले ही 7 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
बीते दिनों इस कंपनी के 6 नामजद और एक अज्ञात सहित कुल सात लोगों पर पुलिस ने 419, 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. तभी से पुलिस इस कम्पनी के सदस्यों को ढूंढ़ रही थी. जानकारी के मुताबिक इस कंपनी के सदस्यों ने पहले कुछ युवकों को विदेश भेज दिया. कुछ दिन बाद उन लोगों को सटीक रोजगार न मिलने के कारण वापस होना पड़ा था. वापस हुए लोगों को कंपनी के संचालक और सदस्यों ने विदेश जाने-आने में हुए खर्च के पैसों को वापस कर लोगों का भरोसा जीत लिया था.

सैकड़ों लोगों से कंपनी न लिए थे रुपये
इस बार कंपनी के कर्मचारियों ने सैकड़ों लोगों को विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये लिए. पिछले सप्ताह दिल्ली से दूसरे देश में रोजगार के लिए लोगों को जाना था. इसी बीच कुछ लोगों को अपने साथ ठगी होने की जानकारी हुई. बीते दिनों कुछ लोगों ने थाना दिवस के दौरान थाने पर पहुंचकर पुलिस से करोड़ों की जालसाजी करने का कंपनी पर आरोप लगाकर लिखित शिकायत की थी.

यह भी पढ़ेंः-गोरखपुर: फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनवाकर विदेश भेजने वाला युवक गिरफ्तार

विदेश भेजने के नाम पर फर्जी पासफोर्ट और वीजा बनाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य सदस्यों को ढूंढने के लिए कई अन्य टीमें प्रदेश के बाहर गई हुई हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनको जेल भेजा जा रहा है.
-रामभवन यादव, एसआईटी टीम के प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.