ETV Bharat / state

होली पर भारतीय पिचकारियों की धूम, अलग डिजाइन की पिचकारी लोगों को कर रही आकर्षित - होली त्योहार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में होली पर्व की तैयारी के लिए बाजार में रंग बिरंगी पिचकारियां लगाई गई है. इस बार छोटे और बड़े सभी को ध्यान में रखकर बाजारों में हर साइज की पिचकारी उपलब्ध है.

etv bharat
होली पर्व पर बाजारों में लगी रंग बिरंगी पिचकारी
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 3:04 AM IST

गोरखपुर: रंगो के महापर्व होली पर पिचकारियों की अपनी अलग ही महत्ता है. क्या छोटे क्या बड़े सभी इन पिचकारियों से एक-दूसरे पर रंग डालकर होली मनाते हैं. ऐसे में इस बार होली पर्व पर भारत में बनी पिचकारी होली में अपनी एक अलग जगह बनाई है. छोटे और बड़े सभी को ध्यान में रखकर बाजारों में हर साइज की पिचकारी उपलब्ध है. बच्चों के लिए डोरेमोन, पब्जी, टॉम एंड जेरी, मोटू पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून पात्रों की पिचकारिया बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. वहीं बड़े लोगों के लिए स्प्रे गन, पिट्ठू पिचकारी और पाइप पिचकारी बनाई गई है. जो एक बार में कई लीटर पानी रखकर काफी देर तक होली खेलने का लुफ्त लोग उठा पाएंगे.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता
चाइना पिचकारी का भारतवासियों ने किया बाहिष्कार
शहर के मुख्य बाजारों में इस समय होली की रौनक देखते ही बन रही है. जहां हर साइज की रंग बिरंगी पिचकारियां देखकर लोग दुकानों पर खींचे चले आ रहे हैं. वैसे हर वर्ष चाइनीस पिचकारियां बाजारों में छाई रहती थी, लेकिन इस बार वायरस के वजह से व्यापारियों ने चाइना की पिचकारियों का बहिष्कार कर दिया है.

रंग बिरंगी पिचकारियों से सजी बाजार

ऐसे में भारतीय पिचकारियों ने भी अपनी बनावट, सजावट और रंग बिरंगी आकृति से बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रही है. घंटाघर और पांडे हाता जैसे शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों पर सजी यह पिचकारियां हर वर्ग को ध्यान में रखकर लगाई गई है. 4 से 1000 रूपये तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. चाहे वह छोटे बच्चे हो या फिर बड़े सभी इन पिचकारियों का आनंद होली पर्व पर ले सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: रंगभरी एकादशी पर शिव भक्तों ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ के साथ खेली होली

हर बार होली के त्यौहार में चाइनीस पिचकारियों से बाजार पटी रहती थी. इस बार चाइना में वायरस की वजह से हम लोगों ने चाइनीस पिचकारियों का बहिष्कार कर दिया है. पिचकारियां हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है. हमारे वहां 4 से 1000 रुपये तक होलसेल रेट पर पिचकारी उपलब्ध हैं.
लालबाबू, थोक व्यापारी

गोरखपुर: रंगो के महापर्व होली पर पिचकारियों की अपनी अलग ही महत्ता है. क्या छोटे क्या बड़े सभी इन पिचकारियों से एक-दूसरे पर रंग डालकर होली मनाते हैं. ऐसे में इस बार होली पर्व पर भारत में बनी पिचकारी होली में अपनी एक अलग जगह बनाई है. छोटे और बड़े सभी को ध्यान में रखकर बाजारों में हर साइज की पिचकारी उपलब्ध है. बच्चों के लिए डोरेमोन, पब्जी, टॉम एंड जेरी, मोटू पतलू, छोटा भीम सहित अन्य कार्टून पात्रों की पिचकारिया बच्चों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं. वहीं बड़े लोगों के लिए स्प्रे गन, पिट्ठू पिचकारी और पाइप पिचकारी बनाई गई है. जो एक बार में कई लीटर पानी रखकर काफी देर तक होली खेलने का लुफ्त लोग उठा पाएंगे.

मामले की जानकारी देते हुए संवाददाता
चाइना पिचकारी का भारतवासियों ने किया बाहिष्कार
शहर के मुख्य बाजारों में इस समय होली की रौनक देखते ही बन रही है. जहां हर साइज की रंग बिरंगी पिचकारियां देखकर लोग दुकानों पर खींचे चले आ रहे हैं. वैसे हर वर्ष चाइनीस पिचकारियां बाजारों में छाई रहती थी, लेकिन इस बार वायरस के वजह से व्यापारियों ने चाइना की पिचकारियों का बहिष्कार कर दिया है.

रंग बिरंगी पिचकारियों से सजी बाजार

ऐसे में भारतीय पिचकारियों ने भी अपनी बनावट, सजावट और रंग बिरंगी आकृति से बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रही है. घंटाघर और पांडे हाता जैसे शहर के मुख्य बाजारों में दुकानों पर सजी यह पिचकारियां हर वर्ग को ध्यान में रखकर लगाई गई है. 4 से 1000 रूपये तक की पिचकारी बाजार में उपलब्ध है. चाहे वह छोटे बच्चे हो या फिर बड़े सभी इन पिचकारियों का आनंद होली पर्व पर ले सकते हैं.


इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: रंगभरी एकादशी पर शिव भक्तों ने बाबा मुक्तेश्वर नाथ के साथ खेली होली

हर बार होली के त्यौहार में चाइनीस पिचकारियों से बाजार पटी रहती थी. इस बार चाइना में वायरस की वजह से हम लोगों ने चाइनीस पिचकारियों का बहिष्कार कर दिया है. पिचकारियां हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई गई है. हमारे वहां 4 से 1000 रुपये तक होलसेल रेट पर पिचकारी उपलब्ध हैं.
लालबाबू, थोक व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.