गोरखपुर: शहर के मुफ्तीपुर वार्ड के पार्षद और नगर निगम के पूर्व उपसभापति रह चुके जियाउल इस्लाम कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों की मदद करने में मिसाल पेश कर रहे हैं. इस वायरस से लड़ने के लिए जब लोग अपने घरों और हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं. तो जियाउल इस्लाम जुगाड़ के सहारे तैयार किए सैनिटाइज सिस्टम को लेकर पूरे वार्ड को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के अभियान पर निकल पड़े हैं. वह कहते हैं कि नगर निगम के सिस्टम का इंतजार इस दौर में करने से अच्छा है, कुछ नए तरीकों से लोगों को सुरक्षित बनाया जाए. सरकारी महकमा कहां तक मदद पहुंचाएगा.
इसे भी पढ़ें-कोरोना से जंग: खेतों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे किसान
गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 70 वार्ड है. सामान्य दिनों में यहां की साफ-सफाई सफाई व्यवस्था को ठीक बनाए रखना अपने आप में चैलेंज है. ऐसे में महामारी के दौरान लोगों को संक्रमित होने से बचाने के जियाउल इस्लाम का प्रयास काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा है कि वह हर स्तर पर सफाई व्यवस्था में सहयोग देने को तत्पर रहेंगे.