गोरखपुर: रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रोहित विश्वकर्मा का पुलिस ने धारा 151 के अंर्तगत चालन किया था. पेशी के दौरान आए रोहित को वकील रमेश यादव ने अपने साथी वकीलों के साथ जमकर पीटाई कर दी. वहीं इस घटना को देखकर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. किसी तरह से मुल्जिम को वकीलों के पास से हटाया गया, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है कि किस वजह से यह पूरी घटना को लेकर मारपीट हुई है.
क्या है पूरा मामला
- ममला जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र का है
- यहां रोहित विश्वकर्मा का पुलिस ने धारा 151 के अंर्तगत चालन किया.
- पेशी के दौरान आए रोहित को वकील रमेश यादव ने अपने साथी वकीलों के साथ जमकर पिटाई कर दी.
इसे भी पढ़ें:- शक के घेरे में मौलाना अनवारुल हक, कमलेश का सिर काटकर लाने पर 51 लाख इनाम की कही थी बात