ETV Bharat / state

बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगा कपड़ा व्यापारी संघ, बालिग होने तक रखेगा ख्याल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

गोरखपुर में कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को गोरखपुर का कपड़ा व्यापारी संघ सहारा बनेगा. पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील के बाढ़ कपड़ा व्यापारी संघ ने बच्चों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है.

बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगा कपड़ा व्यापारी संघ
बेसहारा बच्चों का सहारा बनेगा कपड़ा व्यापारी संघ
author img

By

Published : May 31, 2021, 10:29 AM IST

Updated : May 31, 2021, 12:37 PM IST

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का गोरखपुर का कपड़ा व्यापारी संघ सहारा बनेगा. थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी ने बेसहारा हुए बच्चों को हर महीने एक-एक हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है. साथ ही बच्चों की अन्य जरूरतों का ख्याल रखने की भी बात कही है. बच्चों की जानकारी देने के लिए संगठन ने वाट्सएप नंबर जारी किया है. कोरोना संक्रमण से जिले में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें माता-पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इन परिवारों में अब बच्चे ही बचे हैं, ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो इसके लिए कपड़ा व्यवसायियों ने पहल की है. व्यवसायी खुद भी ऐसे बच्चों की तलाश में जुटे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से बनाई जा रही सूची को भी हासिल कर बच्चों से संपर्क किया जाएगा.

पीएम-सीएम की अपील से प्रभावित
इन व्यापारियों के द्वारा कोरोना की महामारी के बीच जरूरतमंदों को भोजन और भोजन सामग्री पहुंचाने का भी कार्य किया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए मदद की अपील के बाद, व्यापारियों ने ऐसे बच्चों की मदद का बीड़ा उठाया है. थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश नेभानी का कहना है कि सरकार की मंशा पर प्रशासन अपनी पहल करेगा तो अनाथ बच्चों की संख्या और पहचान भी सामने आ जाएगी, जिससे उनका संगठन उन्हें मदद पहुंचाने में सफल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मदद संगठन ने तब तक करने की ठानी है, जब तक कि वह किसी मुकाम को हासिल नहीं कर लेते. उन्होंने इसके लिए जनसहयोग से सूचना मिल सके इसलिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है.

पहले भी कर चुके हैं सेवा कार्य
थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी और सदस्य सेवा कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही व्यवसायियोंने शहर के पुलिसकर्मियों में मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण किया था. कोरोना की पहली लहर में व्यवसायियों ने हजारों जरूरतमंदों को राशन सामग्री दी थी. इसकी अफसरों ने भी सराहना की थी. राजेश नेभानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसहारा हुए बच्चों का खुद अभिभावक बन उनके उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद तैयार कर रहे हैं. इनकी प्रेरणा से थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी ने बेसहारा बच्चों की मदद का निर्णय लिया है. बच्चों के बालिग होने तक मदद दी जाएगी. बच्चों के संपर्क में रहकर उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: आपदा में अवसर तलाश रहे फुटकर विक्रेता, महंगाई इतनी कि सिर चकरा जाए

बेसहारा बच्चों की जानकारी देने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
शिव कुमार अग्रवाल, संरक्षक, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 9984754322
संजय अग्रवाल, महामंत्री, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 6390215737
मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 9415244695

गोरखपुर: कोरोना संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों का गोरखपुर का कपड़ा व्यापारी संघ सहारा बनेगा. थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी ने बेसहारा हुए बच्चों को हर महीने एक-एक हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है. साथ ही बच्चों की अन्य जरूरतों का ख्याल रखने की भी बात कही है. बच्चों की जानकारी देने के लिए संगठन ने वाट्सएप नंबर जारी किया है. कोरोना संक्रमण से जिले में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. कई ऐसे परिवार हैं, जिनमें माता-पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इन परिवारों में अब बच्चे ही बचे हैं, ऐसी स्थिति में बच्चों का भविष्य अंधकारमय न हो इसके लिए कपड़ा व्यवसायियों ने पहल की है. व्यवसायी खुद भी ऐसे बच्चों की तलाश में जुटे हैं. साथ ही प्रशासन की ओर से बनाई जा रही सूची को भी हासिल कर बच्चों से संपर्क किया जाएगा.

पीएम-सीएम की अपील से प्रभावित
इन व्यापारियों के द्वारा कोरोना की महामारी के बीच जरूरतमंदों को भोजन और भोजन सामग्री पहुंचाने का भी कार्य किया. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए मदद की अपील के बाद, व्यापारियों ने ऐसे बच्चों की मदद का बीड़ा उठाया है. थोक वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजेश नेभानी का कहना है कि सरकार की मंशा पर प्रशासन अपनी पहल करेगा तो अनाथ बच्चों की संख्या और पहचान भी सामने आ जाएगी, जिससे उनका संगठन उन्हें मदद पहुंचाने में सफल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों की मदद संगठन ने तब तक करने की ठानी है, जब तक कि वह किसी मुकाम को हासिल नहीं कर लेते. उन्होंने इसके लिए जनसहयोग से सूचना मिल सके इसलिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है.

पहले भी कर चुके हैं सेवा कार्य
थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी और सदस्य सेवा कार्यों में लगातार जुटे हुए हैं. कुछ दिनों पहले ही व्यवसायियोंने शहर के पुलिसकर्मियों में मास्क, सैनिटाइजर का भी वितरण किया था. कोरोना की पहली लहर में व्यवसायियों ने हजारों जरूरतमंदों को राशन सामग्री दी थी. इसकी अफसरों ने भी सराहना की थी. राजेश नेभानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेसहारा हुए बच्चों का खुद अभिभावक बन उनके उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद तैयार कर रहे हैं. इनकी प्रेरणा से थोक वस्त्र व्यवसायी वेलफेयर सोसाइटी ने बेसहारा बच्चों की मदद का निर्णय लिया है. बच्चों के बालिग होने तक मदद दी जाएगी. बच्चों के संपर्क में रहकर उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: आपदा में अवसर तलाश रहे फुटकर विक्रेता, महंगाई इतनी कि सिर चकरा जाए

बेसहारा बच्चों की जानकारी देने के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.
शिव कुमार अग्रवाल, संरक्षक, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 9984754322
संजय अग्रवाल, महामंत्री, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 6390215737
मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष, थोक वस्त्र व्यवसायी संघ - 9415244695

Last Updated : May 31, 2021, 12:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.