गोरखपुर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, यूपी के जल शक्ति मंत्री और प्रभारी मंत्रियों के समूह के मुखिया स्वतंत्र देव सिंह ने जिले में 72 घंटे प्रवास के बाद कहा कि पहले की सरकारों में गठन के बाद लोग मौज-मस्ती करते थे. आपने सपा और बसपा शासन के मंत्रियों को देखा होगा. पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार के गठन के बाद तीन-तीन मंत्रियों का समूह जाकर प्रत्येक जनपदों में समीक्षा कर रहा है और 72 घंटे बिताने के साथ ही असली निरीक्षण और कार्य योजनाओं की समीक्षा भी हो रही है.
गोरखपुर के तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्यमंत्री समाज कल्याण संजीव कुमार गौड़ और राज्यमंत्री बेसिक शिक्षा संदीप कुमार सिंह ने गोविंद गोशाला का निरीक्षण किया. इसके बाद वे विकास भवन में निपुण भारत कंट्रोलरूम का निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं, नगर निगम परिसर के नवनिर्मित भवन में आईटीएमएस का निरीक्षण भी किया. यहां पर उन्होंने ट्रैफिक नियमों के पालन की व्यवस्था को बारीकी से समझा.
प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पहले सरकार का गठन होता था तो लोग मौज-मस्ती करते थे. आपने सपा और बसपा शासन में मंत्रियों को देखा होगा, पहली बार ऐसा हुआ है कि सरकार के गठन के बाद तीन-तीन मंत्रियों का समूह प्रत्येक जनपदों की समीक्षा करने के साथ 72 घंटे बिता रहा है. निरीक्षण कर योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. मैंने गोरखपुर का निरीक्षण किया. यहां के रामगढ़ ताल के सामने जुहू चौपाटी भी फेल है.
केंद्र की सरकार के 8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी और सीएम योगी को उन्होंने बधाई दी. कभी-कभी इस देश में इस तरह के प्रधानमंत्री मिलते हैं, जो गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लेकर आते है. 5 लाख रुपये साल में एक बार इलाज के लिए आयुष्मान योजना के तहत दे रहे हैं. पक्का मकान, प्रधानमंत्री बीमा योजना, गैस और बिजली का कनेक्शन बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा और विवाह तक की व्यवस्था कर रहे हैं. कहा कि मैं जल शक्ति मंत्री भी हूं. बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर किसानों का कम से कम नुकसान हो इसके लिए अफसरों को निर्देशित भी कर रहा हूं. पीड़ितों को उचित समय पर मुआवजा दिलवाने के लिए कहा है.
इस मौके पर समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गौड़, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप कुमार सिंह, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉक्टर एमपी सिंह आदि मौजूद थे.
यूपी में सब ठीक चल रहा है
प्रदेश के कई जनपदों में हुई हिंसा के सवाल पर स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में सब कुछ ठीक चल रहा है. यहां कानून व्यवस्था बेहतर है.कुछ लोग गड़बड़ियां करते हैं तो कानून अपना काम करता है. 25 करोड़ की आबादी में सरकार की योजना का लाभ सभी को मिल रहा है. सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास नारे को लेकर चल रहे हैं. कुछ शरारती तत्व हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप