ETV Bharat / state

गोरखपुर: कभी थे सीएम योगी के खास सिपहसलार, अब प्रवीण तोगड़िया की पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

कभी हिंदू युवा वाहिनी के फायर ब्रांड नेता कहे जाने वाले सुनील सिंह अब प्रवीण तोगड़िया की पार्टी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिन वादों को लेकर जनता ने भाजपा पर विश्वास किया था, उन वादों को भाजपा भूल चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता को ठगा है, इसलिए वह इस बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

ईटीवी भारत से सुनील सिंह की खास बातचीत.
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 12:58 PM IST

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के जमाने में 'हनुमान' की भूमिका अदा करने वाले सुनील सिंह गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह पूर्व विहिप नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सुनील सिंह, योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वह युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं.

ईटीवी भारत से सुनील सिंह की खास बातचीत.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा, योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सभी ने हिंदुओं के साथ छल किया है. 2014 के चुनाव में भाजपा ने जिन मुद्दों पर लोगों का विश्वास हासिल किया था, उस विश्वास को तोड़ चुकी है, इसलिए प्रखर हिंदुत्व को बनाए रखने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं. बता दें कि सुनील सिंह की अगुवाई में योगी की हिंदू युवा वाहिनी काम करती थी, लेकिन 2017 के विधान सभा चुनाव में योगी ने इन्हें संगठन से बाहर किया. साथ ही एक मामले में सुनील सिंह को रासुका के तहत छह माह जेल की सजा भी काटनी पड़ी. वहीं अब जेल से बाहर आने के बाद सुनील सिंह आक्रामक हो चुके हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा था कि वह सरकार में आने के बाद समान नागरिक संहिता लागू करेगी, धारा 370 समाप्त करेगी, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. वहीं बीजेपी अपने कार्यकाल में इनमें से एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी. हिंदुत्व का राग अलापने वाली यह पार्टी हिंदुओं को पूरी तरह ठग गई, इसलिए जिस हिंदुत्व को लेकर बचपन से चला, जिस हिंदुत्व की आवाज योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ाया उससे अब पीछे नहीं हट सकता. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सभी हिंदू संगठन मिलकर गोरखपुर से बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं.

सुनील सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने भी हिंदुओं को खूब छला है. पांच सालों में वह देश और दुनिया के मस्जिदों में सजदा करते हैं, लेकिन भगवान राम के अयोध्या में आने का उन्हें समय नहीं मिलता है. योगी और मोदी ने हिंदुत्व को छला है, इसलिए हिंदू संगठन मिलकर भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे. यह विरोध सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश में जहां कहीं भी संभव होगा सभी राष्ट्रवादी ताकतें इनके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

सुनील सिंह को कई हिंदू संगठनों का समर्थन प्राप्त होने के बाद चक्रपाणि महाराज और प्रवीण तोगड़िया ने इन पर अपना भरोसा जताया है. इसके बाद चुनावी मैदान में सुनील सिंह खुलकर आ चुके हैं. गोरखपुर के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सुनील सिंह युवाओं के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे, क्योंकि गोरखपुर के युवा उन्हें भी फायर ब्रांड नेता के रूप में देखते हैं.

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के जमाने में 'हनुमान' की भूमिका अदा करने वाले सुनील सिंह गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. वह पूर्व विहिप नेता डॉ. प्रवीण तोगड़िया की पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि सुनील सिंह, योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वह युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं.

ईटीवी भारत से सुनील सिंह की खास बातचीत.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा, योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सभी ने हिंदुओं के साथ छल किया है. 2014 के चुनाव में भाजपा ने जिन मुद्दों पर लोगों का विश्वास हासिल किया था, उस विश्वास को तोड़ चुकी है, इसलिए प्रखर हिंदुत्व को बनाए रखने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूं. बता दें कि सुनील सिंह की अगुवाई में योगी की हिंदू युवा वाहिनी काम करती थी, लेकिन 2017 के विधान सभा चुनाव में योगी ने इन्हें संगठन से बाहर किया. साथ ही एक मामले में सुनील सिंह को रासुका के तहत छह माह जेल की सजा भी काटनी पड़ी. वहीं अब जेल से बाहर आने के बाद सुनील सिंह आक्रामक हो चुके हैं.

ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा का दावा था कि वह सरकार में आने के बाद समान नागरिक संहिता लागू करेगी, धारा 370 समाप्त करेगी, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा. वहीं बीजेपी अपने कार्यकाल में इनमें से एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी. हिंदुत्व का राग अलापने वाली यह पार्टी हिंदुओं को पूरी तरह ठग गई, इसलिए जिस हिंदुत्व को लेकर बचपन से चला, जिस हिंदुत्व की आवाज योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ाया उससे अब पीछे नहीं हट सकता. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि सभी हिंदू संगठन मिलकर गोरखपुर से बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं.

सुनील सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने भी हिंदुओं को खूब छला है. पांच सालों में वह देश और दुनिया के मस्जिदों में सजदा करते हैं, लेकिन भगवान राम के अयोध्या में आने का उन्हें समय नहीं मिलता है. योगी और मोदी ने हिंदुत्व को छला है, इसलिए हिंदू संगठन मिलकर भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे. यह विरोध सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि देश और प्रदेश में जहां कहीं भी संभव होगा सभी राष्ट्रवादी ताकतें इनके खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे.

सुनील सिंह को कई हिंदू संगठनों का समर्थन प्राप्त होने के बाद चक्रपाणि महाराज और प्रवीण तोगड़िया ने इन पर अपना भरोसा जताया है. इसके बाद चुनावी मैदान में सुनील सिंह खुलकर आ चुके हैं. गोरखपुर के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सुनील सिंह युवाओं के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे, क्योंकि गोरखपुर के युवा उन्हें भी फायर ब्रांड नेता के रूप में देखते हैं.

Intro:एक्सक्लूसिव....

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के एक जमाने में 'हनुमान' की भूमिका अदा करने वाले, मौजूदा समय में हिंदू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह गोरखपुर लोकसभा सीट से पूर्व विहिप नेता डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया की पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहै हैं। सुनील सिंह के चुनाव मैदान में आने से यहां का राजनीतिक माहौल बदलेगा क्योंकि सुनील सिंह योगी आदित्यनाथ के हिंदू युवा वाहिनी संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं और वह युवाओं में खासा लोकप्रिय हैं उन्होंने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी सभी ने हिंदुओं के साथ छल किया है 2014 के चुनाव में भाजपा जिन मुद्दों पर लोगों का विश्वास हासिल की थी उस विश्वास को तोड़ चुकी है इसलिए प्रखर हिंदुत्व को बनाए रखने के लिए चुनाव मैदान में उतर रहा हूँ।

इंटरव्यू---सुनील सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हिंदू युवा वाहिनी भारत


Body:सुनील सिंह,योगी आदित्यनाथ के सबसे भरोसेमंद सिपाही थे। इन्हीं की अगुवाई में योगी की हिंदू युवा वाहिनी काम करती थी लेकिन, विधान सभा चुनाव 2017 में एक घटना की वजह से योगी ने इन्हें संगठन से तो बाहर किया ही एक मामले में सुनील सिंह को रासुका के तहत छह माह जेल भी काटनी पड़ी। अब जेल से बाहर आने के बाद सुनील सिंह आक्रामक हो चुके हैं । ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का दावा था कि वह सरकार में आने के बाद समान नागरिक संहिता लागू करेगी, धारा 370 समाप्त करेगी, गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगेगा और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा लेकिन, बीजेपी अपने 5 साल के कार्यकाल में इनमें से एक भी वादे पर खरी नहीं उतरी। हिंदुत्व का राग अलापने वाली यह पार्टी हिंदुओं को पूरी तरह ठग गई। इसलिए जिस हिंदुत्व को लेकर बचपन से चला, जिस हिंदुत्व की आवाज योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ाया उससे अब पीछे नहीं हट सकता। उन्होंने कहा कि यही वजह है सभी हिंदू संगठन मिलकर गोरखपुर से बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं।

इंटरव्यू....


Conclusion:सुनील सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी हिंदुओं को खूब छला है। 5 सालों में वह देश और दुनिया के मस्जिदों में सजदा करते हैं लेकिन, भगवान राम के अयोध्या में आने का उन्हें समय नहीं मिलता है। योगी और मोदी ने हिंदुत्व को छला है इसलिए हिंदू संगठन मिलकर भाजपा का पुरजोर विरोध करेंगे। यह विरोध सिर्फ गोरखपुर ही नहीं देश और प्रदेश में जहां कहीं भी संभव होगा सभी राष्ट्रवादी ताकतें इन लोगों के खिलाफ मिलकर आवाज बुलंद करेंगे। सुनील सिंह को कई हिंदू संगठनों का समर्थन प्राप्त हो चुका है तो चक्रपाणि महाराज और प्रवीण तोगड़िया ने इन पर अपना भरोसा जताया है। जिसके बाद चुनावी मैदान में सुनील सिंह खुलकर आ चुके हैं। गोरखपुर के राजनीतिक समीकरण को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सुनील सिंह युवाओं के लिए आकर्षण के केंद्र होंगे क्योंकि, गोरखपुर के युवा उन्हें भी फायर ब्रांड नेता के रूप में बोलते -सुनते रहे हैं।

क्लोजिंग पीटीसी...
मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
Last Updated : Apr 6, 2019, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.