ETV Bharat / state

52 लोगों के फर्जी इंट्री को खत्म कर राज्य सरकार में निहित करने के लिए मुकदमा - गोरखपुर का समाचार

गोरखपुर के चौरी चौरा में स्थित पूर्वांचल के प्रसिद्ध मंदिर माता तरकुलहा देवी परिसर और आसपास की कीमती भूमि के बारे में खबर सामने आई है. चौरी चौरा तहसील के पैनल अधिवक्ता जगदीश मौर्य का दावा है कि कई लोग माता तरकुलहा देवी मंदिर के आसपास की कीमती जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं.

52 लोगों के फर्जी इंट्री को किया गया खत्म
52 लोगों के फर्जी इंट्री को किया गया खत्म
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:37 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा तहसील के पैनल अधिवक्ता जगदीश मौर्य का दावा है कि 36 से ज्यादा लोग माता तरकुलहा देवी मंदिर परिसर (tarkulaha temple complex) और आसपास की कीमती जमीन पर फर्जी कब्जा जमाए है. फर्जी कब्जा को समाप्त करने के लिए अधिवक्ता ने चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी के न्यायालय में वाद दाखिल किया है.

तरकुलहा मंदिर के करोड़ों की भूमि पर लोग कब्जा जमाए हैं. आसपास के क्षेत्र में भू माफियाओं ने भी कई जमीन कब्जा की है. तरकुलहा में जमीन खरीद कर वहां भवन बनाकर कई लोग नियमित हजारों की कमाई कर रहे हैं.

अधिवक्ता जगदीश मौर्य
अधिवक्ता जगदीश मौर्य

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

चौरी चौरा के पैनल अधिवक्ता जगदीश मौर्या का कहना है कि देवी तरकुलहा मंदिर परिसर और उसके आसपास की कीमती जमीन के विषय में मालिकाना हक और उससे जुड़े विवाद के संबंध बहुत शिकायत पत्र आ रहे थे. कुछ दिन पूर्व हमको जानकारी मिली और इसके बारे में पता करने के लिए कहा गया. मुझे पता चला है कि ये सभी भूमि जमीदारी विनाश के समय जंगल के खाते की रही है. फर्जी हकदारी जताने वाले लोगों के हक को समाप्त करने के लिए हमने राजस्व संहिता की धारा 145 के तहत फर्जी इंट्री को समाप्त कर तरकुलहा देवी परिसर की जमीन को राज्य सरकार में निहित करने के लिए मुकदमा दाखिल किया है. जिसमें कुल 52 लोगों को नोटिस गया है. लेकिन लोग हाजिर नहीं हो रहे है. हमने खबर में प्रकाशन के लिए न्यायहित में अनुमति मांगी है.

गोरखपुरः जिले के चौरी चौरा तहसील के पैनल अधिवक्ता जगदीश मौर्य का दावा है कि 36 से ज्यादा लोग माता तरकुलहा देवी मंदिर परिसर (tarkulaha temple complex) और आसपास की कीमती जमीन पर फर्जी कब्जा जमाए है. फर्जी कब्जा को समाप्त करने के लिए अधिवक्ता ने चौरी चौरा के उपजिलाधिकारी के न्यायालय में वाद दाखिल किया है.

तरकुलहा मंदिर के करोड़ों की भूमि पर लोग कब्जा जमाए हैं. आसपास के क्षेत्र में भू माफियाओं ने भी कई जमीन कब्जा की है. तरकुलहा में जमीन खरीद कर वहां भवन बनाकर कई लोग नियमित हजारों की कमाई कर रहे हैं.

अधिवक्ता जगदीश मौर्य
अधिवक्ता जगदीश मौर्य

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

चौरी चौरा के पैनल अधिवक्ता जगदीश मौर्या का कहना है कि देवी तरकुलहा मंदिर परिसर और उसके आसपास की कीमती जमीन के विषय में मालिकाना हक और उससे जुड़े विवाद के संबंध बहुत शिकायत पत्र आ रहे थे. कुछ दिन पूर्व हमको जानकारी मिली और इसके बारे में पता करने के लिए कहा गया. मुझे पता चला है कि ये सभी भूमि जमीदारी विनाश के समय जंगल के खाते की रही है. फर्जी हकदारी जताने वाले लोगों के हक को समाप्त करने के लिए हमने राजस्व संहिता की धारा 145 के तहत फर्जी इंट्री को समाप्त कर तरकुलहा देवी परिसर की जमीन को राज्य सरकार में निहित करने के लिए मुकदमा दाखिल किया है. जिसमें कुल 52 लोगों को नोटिस गया है. लेकिन लोग हाजिर नहीं हो रहे है. हमने खबर में प्रकाशन के लिए न्यायहित में अनुमति मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.