गोरखपुरः वेतन न मिलने से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं. जिसकी वजह से स्टेशन की सफाई-व्यवस्था ठप हो गई है. स्टेशन पर साफ-सफाई न होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेल यात्रियों ने सफाई-व्यवस्था के मुद्दे पर रेलवे अधिकारी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
क्या है पूरा मामला
- दरअसल ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारियों को तीन माह का मानदेय नहीं मिला है.
- इस वजह से ठेके पर तैनात सफाई कर्मचारी पिछले चार दिनों से हड़ताल पर हैं.
- रेलवे स्टेशन परिसर समेत प्लेटफॉर्म की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है.
- जिसकी वजह से प्लेटफॉर्म से लगायत रेल पटरियों पर गंदगी फैली है.
- कचरे से भरे डस्टबिन के दुर्गंध से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है .
- रेल यात्री का कहना है कि बारिश के मौसम में संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है
कूड़े और गंदगी की वजह से रेलवे के आलाधिकारी रेलवे स्टेशन की छवि धूमिल कर रहे हैं.
-रेल यात्रीबारिश के मौसम इस गंदगी से संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बना हुआ है.
-रेल यात्री