गोरखपुर: कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर के साथ ही बिजली की कीमतों में वृद्धि के विरोध में सपा कार्यकर्ता गुरुवार को सड़क पर उतर गए. उन्होंने गैस के दाम बढ़ने पर गैस सिलेंडर को श्रद्धांजलि देकर अनोखा विरोध किया. सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कहा कि होली के पहले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी और गरीबों के साथ ज्यादती की है.
दरअसल, शहर के धर्मशाला बाजार रोड से सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है. यह प्रदर्शन विभिन्न चौराहों से होते हुए राप्ती नदी तट पर सिलेंडर को श्रद्धांजलि देने के साथ संपन्न हुआ. सपा के पूर्व जिला सचिव आफताब अहमद और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राहुल गुप्ता ने सिलेंडर को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली के ठीक पहले सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये और घरेलू गैस के सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि करके आम आदमी के ऊपर एक और बोझ डाल दिया है. त्योहार सिर पर हैं और सरकार महंगाई की मार से आम आदमी को त्रस्त कर रही है. साथ ही उन्होंने सरकार को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि के फैसले को वापस लेना की मांग की है. ताकि लोगों को राहत मिल सके.
सपा नेता राहुल गुप्ता ने कहा की भाजपा की सरकार लगातार महंगाई की चोट करके जनता पर बोझ डाल रही है. जब जनता सिलेंडर में गैस नहीं भरवा पाएगी तो आखिर इसे रखने का क्या फायदा है. बिजली के दामों में भी वृद्धि की जा रही है. बीजेपी की सरकार अमीर को अमीर और गरीब को और भी ज्यादा गरीब बनाने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि अगर ऐसी ही महंगाई रही तो, लोग दो वक्त की रोटी खाने को भी मजबूर हो जाएंगे. बता दें कि इस दौरान कई सपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.
यह भी पढ़ें- Akhilesh Yadav Tweet : अखिलेश यादव ने कहा, रामराज्य का प्रस्थान बिंदु समाजवाद ही होता है, सीएम ने कही थी यह बात