ETV Bharat / state

गोरखपुर: मास्क लगाने में लापरवाही, एसपी ट्रैफिक ने सिखाया सबक - गोरखपुर में लोग लॉकडाउन-5 के नियमों का उल्लंघन कर रहे है

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में लॉकडाउन-5 घोषित होने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. बाजारों और सड़कों पर पुलिस के मुस्तैद रहने के बावजूद भी लोग बिना मास्क लगाकर घूम रहे हैं. वहीं एसपी ट्रैफिक ने खुद लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की है.

sp traffic police appealed to people
एसपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:01 PM IST

गोरखपुर: जनपद में लॉकडाउन-5 लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के पांचवें चरण में शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है. लेकिन लोग इस नरमी का नाजायज फायदा उठाते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में एसपी ट्रैफिक ने शहर के प्रमुख चौराहों पर खुद खड़े होकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.

sp traffic police appealed to people
एसपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील

प्रशासन हुआ सख्त
शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र गोलघर, बेतियाहाता, पाडलीगंज सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखा कर घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में शहर में लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है. लोगों की यह लापरवाही लाखों लोगों को मुसीबत में डाल सकती है.

लॉकडाउन-5 के नियमों का पालन कराने के लिए खुद एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा सड़कों पर उतरे. उन्होंने लोगों से विनती की है कि घरों से निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का अनदेखा करता है तो, उनका चालान काटकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जनपद की सड़कों पर यातायात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस लोगों से शासनादेश के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है. जो लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

गोरखपुर: जनपद में लॉकडाउन-5 लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के पांचवें चरण में शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आम लोगों को थोड़ी राहत दी है. लेकिन लोग इस नरमी का नाजायज फायदा उठाते हुए लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. लोग भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया जा रहा है. ऐसे में एसपी ट्रैफिक ने शहर के प्रमुख चौराहों पर खुद खड़े होकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की.

sp traffic police appealed to people
एसपी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की अपील

प्रशासन हुआ सख्त
शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र गोलघर, बेतियाहाता, पाडलीगंज सहित अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. ज्यादातर लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की अनदेखा कर घरों से निकल रहे हैं. ऐसे में शहर में लगातार संक्रमण का खतरा बना हुआ है. लोगों की यह लापरवाही लाखों लोगों को मुसीबत में डाल सकती है.

लॉकडाउन-5 के नियमों का पालन कराने के लिए खुद एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा सड़कों पर उतरे. उन्होंने लोगों से विनती की है कि घरों से निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति नियमों का अनदेखा करता है तो, उनका चालान काटकर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जनपद की सड़कों पर यातायात पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस लोगों से शासनादेश के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील कर रही है. जो लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.