गोरखपुर: सीएम योगी के शहर में सोमवार को शराब की खुमारी कोरोना पर भारी पड़ती दिखाई दी. यहां लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए जमकर शराब खरीदी. जिला प्रशासन ने सुबह 10 से शाम 4 के बीच सरकारी शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए थे. जिसका सभी ने भरपूर फायदा उठाया.
एक दूसरे से उलझे लोग
यह नजारा जिले के असुरन रोड से मेडिकल रोड जाने वाले रास्ते पर स्थित मॉडल शॉप और पादरी बाजार खजांची रोड के बीच स्थित मॉडल शॉप पर देखने को मिला. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते और शराब खरीदने के लिए एक दूसरे से उलझते हुए दिखाई दिए.
डीआईजी ने निरीक्षण कर दिए निर्देश
डीआईजी राजेश डी मोदक ने कई जगह जाकर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के निर्देश दिए. डीआईजी राजेश डी मोदक का कहना है कि पहला दिन होने के कारण दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की सूचनाएं मिल रही हैं. आगे ऐसा किसी भी दुकान पर पाया जाएगा, तो वहां पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी.